भारत के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तैयारी में जुटे हुए है. मगर उन्होंने अपने पिता को एक ऐसी भेंट तोहफे में दी है. जिसकी तारीफ पूरे सोशल मीडिया पर हो रही है. हर बेटे का सपना होता है कि वो अपनी कमाई से पिता को उनका मनपंसद गिफ्ट दे.
रिंकू सिंह ने भारत के लिए साल 2023 में टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था. जिसमें उन्होंने बल्ले से धमाकेदार पारी खेली थी. वही आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिंकू को केकेआर की टीम ने 13 करोड़ रुपये में रिटेन कर लिया था.
पिता को गिफ्ट में दी सुपर बाइक
भारत के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने पिता को गिफ्ट में सुपर बाइक दी है. जिसका नाम कावासाकी निंजा है. इस सुपर बाइक की कीमत 3.19 लाख रुपये है.
रिंकू के पिता लोगों के घर गैस डिलीवरी का काम करना का काम करते थे. उन्होंने अपना ज्यादातर समय गरीबी में गुजरा है. लेकिन रिंकू की मेहनत रंग लगाई और आज घर में पैसे की कोई कमी नहीं है. वायरल वीडियो में रिंकू सिंह के पिता बाइक पर आंनद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.
शादी की खबरों को लेकर हो रही है चर्चा
रिंकू सिंह जल्द ही शादी के फेरे में बांधने वाले है. इसकी तैयारी बड़ी जोर - शोर से चल रही है. हाल ही में रिपोर्ट्स आई थी कि रिंकू सिंह ने सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई कर ली है. मगर इसको प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने गलत बताया था.
समाजवादी पार्टी के विधायक तूफानी सरोज ने बताया है कि दोनों ही शादी करने के पक्ष में है. वही इसको लेकर दोनों का परिवार भी राजी है. लेकिन सगाई की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. मगर अब रिंकू और प्रिया का रोका हो गया है. इस बात की पुष्टि खुद तूफानी सरोज ने कर दी है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
रिंकू सिंह ने पिता को गिफ्ट में दी सुपर बाइक, लाखों में है कीमत, देखें Viral Video