डीएनए हिंदी: रिंकू सिंह लगातार अपनी फिनिशिंग क्षमता से प्रभावित कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार, 23 नवंबर को इसका बेहतरीन नजारा देखने को मिला. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज जब क्रीज पर आया, तो भारत को 31 गेंद में 53 रनों का आवश्यक्ता थी. सामने कप्तान सूर्यकुमार यादव खड़े थे. ऐसे में लगेगा कि यह टारगेट ज्यादा मुश्किल नहीं है. क्योंकि जब ये दो धाकड़ बल्लेबाज क्रीज पर हों, तो आखिरी पांच ओवरों में 70 रन भी हासिल किए जा सकते हैं. दोनों ने रन चेज को इसी अंदाज में बढ़ाया भी. अगली 17 गेंदों में भारत की झोली में 40 रन आए. पर सूर्या का महत्वपूर्ण विकेट चला गया. 

कप्तान का विकेट खोने के बाद भारत को 14 गेंदों में 15 रन बनाने थे. यहां से ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करने की कोशिश की और अगली 6 गेंदों में सिर्फ 3 रन दिए. अक्षर पटेल संघर्ष कर रहे थे. ऑस्ट्रेलिया ने मैच को आखिरी खींच लिया, जहां भारत को जीत के लिए 7 रन बनाने थे. रिंकू ने पहली गेंद पर चौका जड़कर मैच लगभग खत्म कर दिया, लेकिन इसके बाद वह ऑफ स्ट्राइक हो गए. अगली तीन गेंदों पर भारत को तीन झटके लगे. हालांकि रिंकू स्ट्राइक पर लौट चुके थे और आखिरी गेंद डलने से पहले भारत का स्कोर बराबर हो गया था. रिंकू ने छक्का जड़कर भारत को जीत दिला दी. हालांकि नो-बॉल होने के कारण आधा दर्जन रन रिंकू और भारत के खाते में नहीं जुड़े. 

रिंकू ने धोनी के बारे में ये कहा

मैच खत्म होने के बाद रिंकू ने भारत को इसी अंदाज में लगभग डेढ़ दशक जीत दिलाने वाले दुनिया के महान फिनिशर एमएस धोनी को लेकर बड़ी बात बोली. रिंकू ने कहा कि 'माही भाई' के दिए टिप्स को फॉलो करता हूं, जिससे मुझे काफी फायदा मिला है. रिंकू ने कहा, "मैं जब बैटिंग करने गया, तो मेरे लिए परफेक्ट सिचुएशन थी. जो मैं करता आ रहा हूं(मैच फिनिश करना). जब आखिरी 4 ओवर में 40 रन बचे थे, तो मैं यही सोच रहा था कि जितना शांत रह सकूं वह करूं और मैच को लास्ट ओवर तक लेकर जाता हूं फिर मैच फिनिश करता हूं."

रिंकू ने धोनी से मिले फिनिशिंग टिप्स पर कहा, "माही भाई से एक बार बात हुई थी, तो पूछा था आप अंतिम ओवरों में क्या सोचते हो? उन्होंने कहा था, 'आप जितना शांत रहोगे और जितना सीधा मारने को देखोगे, तो काफी अच्छा रहेगा.' मैं वही फॉलो करता हूं. एकदम शांत होकर, ज्यादा हड़बड़ी नहीं दिखाता, तो वही मुझे फायदा करता है." 

नो-बॉल के कारण पहले ही भारत को जीत मिल गई थी ऐसे में रिंकू के खाते में छह रन नहीं जुटे. इसके बारे में रिंकू को ड्रेसिंग रूम में पहुंचने पर पता चला. उन्होंने कहा, "मुझे पता नहीं था कि वो नो-बॉल थी. ड्रेसिंग रूम में अंदर गया, तो अर्शदीप भाई ने बताया कि वो नो-बॉल थी. वो रन नहीं जुड़ेंगे तुम्हारे खाते में. हालांकि यह मेरे लिए मायने नहीं रखता है. मैच जीत गए, वो मेरे लिए महत्वपूर्ण है."

यह भी पढ़ें: मैदान पर चांटा खाकर रोया, फिर मैच फिक्सिंग में फंसा, अब फ्रॉड केस का लगा इस क्रिकेटर पर आरोप 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rinku Singh Credits MS Dhoni for Behind his Finishing Fire Power After IND vs AUS 1st T20i
Short Title
टीम इंडिया के नए फिनिशर रिंकू सिंह ने एमएस धोनी को लेकर बोली बड़ी बात, खुश हो जा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rinku Singh MS Dhoni
Caption

Rinku Singh MS Dhoni

Date updated
Date published
Home Title

टीम इंडिया के नए फिनिशर रिंकू सिंह ने एमएस धोनी को लेकर बोली बड़ी बात, खुश हो जाएंगे 'माही भाई' के फैंस

Word Count
548