डीएनए हिंदी: आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग का मानना है कि कप्तान रोहित शर्मा भारत को उसकी धरती पर दूसरा विश्व कप दिला सकते हैं. लगातार तीन शानदार जीत के साथ भारत ने अपने विश्व कप अभियान का बेहतरीन आगाज किया है. पहले मैच में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराने के बाद भारत ने अफगानिस्तान को आठ विकेट से और पाकिस्तान को सात विकेट से हराया. पोंटिंग ने आईसीसी से कहा, "वह बिल्कुल बेपरवाह हैं, चिंतारहित. वह विचलित नहीं होते हैं. उनके खेल में भी यह दिखता है. 

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद गुरबाज ने की ऐसी हरकत, अब आईसीसी ने सुना डाली ये सजा

पोंटिंग ने कहा शानदार बल्लेबाज है और मैदान के भीतर और बाहर भी निश्चिंत सा दिखते हैं.’’ रोहित दिसंबर 2021 में विराट कोहली की जगह भारत के कप्तान बने थे. पोंटिंग का मानना है कि रोहित की कप्तानी में विराट अपनी बल्लेबाजी पर फोकस कर सकता है. उन्होंने कहा ,‘‘ विराट काफी जज्बाती खिलाड़ी हैं. वह फैंस की सुनते हैं और उन्हें जवाब भी देते हैं. उनके जैसे व्यक्ति के लिये यह काम थोड़ा कठिन होता.’ पोंटिंग ने कहा, ठरोहित को कठिनाई नहीं होगी. वह शानदार खिलाड़ी है और कप्तानी भी बहुत अच्छे से कर रहा है.’’ 

भारत ने पिछली बार 2011 में श्रीलंका को फाइनल में हराकर अपनी धरती पर ही विश्व कप जीता था. अपने देश में खेलने पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होता है लेकिन पोंटिग ने कहा कि रोहित इससे निपटने में सक्षम है. उन्होंने कहा ,‘‘यह नहीं कह सकते कि भारत पर अपेक्षाओं का दबाव नहीं होगा. जरूर होगा लेकिन रोहित इससे निपट सकता है. भारत के पास बहुत प्रतिभाशाली टीम है. उनकी तेज गेंदबाजी, स्पिन, शीर्षक्रम, मध्यक्रम सब कुछ उम्दा है. उन्हें हराना बहुत कठिन होगा.’

वर्ल्डकप 2023 की भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर  

Url Title
rikey ponting reacts on rohit sharma captaincy said he has potential to win world cup 2023
Short Title
रोहित बेखौफ है, बेपरवाह है, जानें रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा को लेकर क्यों कही
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rikey ponting reacts on rohit sharma captaincy said he has potential to win world cup 2203
Caption

rikey ponting reacts on rohit sharma captaincy said he has potential to win world cup 23

Date updated
Date published
Home Title

रोहित बेखौफ है, बेपरवाह है, जानें रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा को लेकर क्यों कही ऐसी बात

Word Count
359