डीएनए हिंदी: साउथ अफ्रीका में खेले गए वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2023 में भारतीय टीम का सफर सेमीफाइनल में ही समाप्त हो गया. सेमीफाइनल में भारतीय टीम को हराने वाली ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार खिताब जीता. भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने वूमेंस टी20 वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन किया और टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में सफल रहीं. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें सोमवार को जारी आईसीसी वूमेंस टी20 वर्ल्डकप की ‘मोस्ट वैल्युएबल टीम’ में जगह मिली है. उन्नीस साल की विकेटकीपर-बल्लेबाज रिचा ग्रुप चरण में आयरलैंड और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाई थीं लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 31, वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 44 और इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 47 रन की पारी खेली थी.
विलियमसन ने रचा इतिहास, बन गए न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज
ऋचा घोष ने टूर्नामेंट में 136 रन बनाए. इसके अलावा छठा विश्व खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की चार खिलाड़ियों को इस प्लेइंग 11 में जगह मिली है. इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली, ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर, डार्सी ब्राउन और मेगान शुट शामिल हैं. टीम का चयन विशेषज्ञों के पैनल ने किया है जिसमें कमेंटेटर और वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी इयान बिशप और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर मेलानी जोन्स सहित अन्य एक्सपर्ट्स शामिल थे.
वूमेंस टी20 वर्ल्डकप की ‘मोस्ट वैल्युएबल टीम’
ताजमिन ब्रिट्स (दक्षिण अफ्रीका)
एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया),
लॉरा वोलवार्ट (दक्षिण अफ्रीका)
नैट स्किवर-ब्रंट (कप्तान) (इंग्लैंड)
एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया)
रिचा घोष (भारत)
सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड)
करिश्मा रामहरक (वेस्टइंडीज)
शब्निम इस्माइल (दक्षिण अफ्रीका)
डार्सी ब्राउन (ऑस्ट्रेलिया)
मेगान शुट (ऑस्ट्रेलिया)
12वीं खिलाड़ी: ओर्ला प्रेंडरगास्ट (आयरलैंड)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

richa ghosh included in icc womens t20 world cup most valuable team four player from australia womens cricket
वर्ल्डकप में हार के बावजूद भारत के लिए खुशखबरी, 'मोस्ट वैल्युएबल टीम' में इस खिलाड़ी ने बनाई जगह