सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 7वां मुकाबला खेला जाएगा. ये मैच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बना डाला था. वहीं लखनऊ ने अपने पिछले मैच में काफी विस्फोटक बल्लेबाजी की थी और जीती हुई बाजी हारी थी. वहीं अब हैदराबाद-लखनऊ के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला जा सकता है. लेकिन फैंस को डर सता रहा है कि क्या इस मैच में बारिश खलल डालेगी या नहीं. आइए जानते हैं कि मैच के दौरान हैदराबाद के मौसम का हाल कैसा रहेगा. 

हैदराबाद में मौसम का हाल

सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच के दौरान बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, 27 मार्च को मैच के दौरान बारिश का डर बिल्कुल भी नहीं है. लेकिन इस दौरान तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री तापमान रह सकता है. हालांकि खिलाड़ियों को गर्मी परेशान कर सकती हैं. 

कैसी होगी पिच?

हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए जन्नत मानी जाती है. इस पिच पर गेंदबाजों के लिए कुछ भी नहीं है. हालांकि स्पिनर्स को कुछ मदद मिलती है. इस मैदान पर कई बार हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं. आईपीएल 2025 में हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ यहीं 286 रन बोर्ड पर लगा दिए थे. बल्लेबाज के बल्ले पर गेंद काफी अच्छे से आती है, जिससे तेजी से रन बन जाते हैं. 

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

ईशान किशन, अथर्व तायदे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, हर्षल पटेल, कामिंडु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, एडम ज़म्पा, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकर और ईशान मलिंगा.

ऋषभ पंत, डेविड मिलर, एडेन मार्कराम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुध बडोनी, आवेश खान, आकाश दीप, एम. सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
rh vs lsg weather report ipl 2025 Rajiv Gandhi International Stadium sunrisers Hyderabad vs lucknow super giants weather analysis Rishabh pant travis head
Short Title
हैदराबाद-लखनऊ मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा है मौसम का हाल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SRH vs LSG Weather Report
Caption

SRH vs LSG Weather Report

Date updated
Date published
Home Title

हैदराबाद-लखनऊ मैच में बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा है मौसम का हाल

Word Count
366
Author Type
Author