विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का 9वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 180 रन बनाए और फिर यूपी वॉरियर्स ने भी 180 रन बना लिए और मुकाबला टाई हो गया, जिसके बाद सुपर ओवर खेला गया, जिसे यूपी ने जीत लिया. डब्ल्यूपीएल के इतिहास का ये पहला सुपर ओवर था, जो आरसीबी और यूपी के बीच खेला गया. लेकिन इस मैच आरसीबी की विकेटकीपर बैटर ऋचा घोष ने एमएस धोनी की याद दिला दी है. आइए जानते हैं आखिरी पूरा मामला क्या है.
ऋचा घोष ने दिलाई एमएस धोनी की याद
आरसीबी और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था और यूपी को पारी की आखिरी गेंद पर एक रन की जरूरत थी. आरसीबी की रेणुका ने ऑफ स्टंप पर गेंद फेंकी और यूपी की बल्लेबाज क्रांति गौड़ गेंद नहीं मार सकी. तभी नॉन स्ट्राइकर पर एकलस्टन थी और दोनों बल्लेबाजों ने रन लेने की कोशिश की, लेकिन आरसीबी की विकेटकीपर ऋचा घोष ने उन्हें रनआउट कर दिया और फिर सुपर ओवर खेला गया. लेकिन सुपर ओवर में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन ऋचा ने अपने इस रनआउट से एमएस धोनी की याद दिला दी.
दरअसल, साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में बांग्लादेश को आखिरी ओवर में 11 रनों की जरूरत थी. तभी धोनी ने हार्दिक पांड्या को गेंद थमा दी. हार्दिक ने पहली गेंद पर सिंगल दिया. उसके बाद लगातार दो चौके आ गए. फिर हार्दिक ने लगातार दो विकेट निकाल दिए. हार्दिक की आखिरी गेंद पर ड्रा के लिए एक रन चाहिए. हार्दिक ने गेंद फेंकी और बांग्लादेशी बल्लेबाज उसे मार नहीं सका. गेंद कीपर यानी धोनी के हाथों में चली गई. तभी बल्लेबाज एक रन लेने की कोशिश करने लगे और धोनी से उन्हें रन आउट कर दिया. इस तरह धोनी ने टीम इंडिया को मैच जिता दिया था. हालांकि ऋचा घोष ने भी वही काम किया. लेकिन सुपर ओवर में उनकी टीम को हार झेलनी पड़ी.
डब्ल्यूपीएल में खेला गया पहला सुपर ओवर
आरसीबी और यूपी वॉरियर्स की टीम के बीच विमेंस प्रीमियर लीग के इतिहास का पहला सुपर ओवर खेला गया था. यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपर ओवर में 8 रन बनाए और आरसीबी को 9 रनों का टारेगट दिया. हालांकि आरसीबी को ओर से ऋचा घोष और स्मृति मंधाना बैटिंग के लिए आई. लेकिन वो इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और टीम मुकाबला हार गई.
यह भी पढ़ें- ICC ने पूछा सचिन तेंदुलकर और शुभमन गिल में किसकी है बेस्ट स्ट्रेट ड्राइव? फैंस बोले- जैसा ससुर, वैसा दामाद!- Video
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

RCB-W vs UPW-W
ऋचा घोष ने किया एमएस धोनी वाला काम, लेकिन फिर भी जीता हुआ मैच हार गई RCB