डीएनए हिंदी: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में गेंदबाजों पर ज्यादा तवज्जो दी है. क्योंकि आईपीएल 2023 में टीम की गेंदबाजी काफी कमजोर थी और टीम 200 प्लस रन बनाने के बाद भी हार रही थी. इसी वजह से टीम ने अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन और अन्य गेंदबाजों पर भरोसा जताया है और उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है. आरसीबी के लिए गेंदबाजों हमेशी एक मुद्दा रही है. ऐसे में इस बार आरसीबी के लिए जोसेफ और फर्ग्यूस जैसे गेंदबाज अच्छा कर सकते हैं. आइए देखते हैं कि आरसीबी की टीम कैसी है और ऑक्शन में किन खिलाड़ियों पर खरीदा है.
यह भी पढ़ें- स्टार्क की आईपीएल में ऐतिहासिक वापसी, केकेआर ने लुटाए करोड़ों, देखें स्क्वॉड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कुल 6 खिलाड़ी खरीदे हैं, जिसके बाद टीम के पर्स में 2.85 करोड़ रुपये बच गए है. हालांकि आरसीबी का स्क्वॉड भी पूरा हो गया है. टीम ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में तीन विदेशी गेंदबाजों को शामिल किया है. हालांकि टीम ने अपनी 25 सदस्यीय टीम पूरी कर ली है, जिसमें से कुल 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. विराट कोहली की टीम इस बार खिताब जीतने के लिए हर मुमकिन कोशिश करने वाली है, जिसके लिए टीम ने अपना कमजूर पक्ष को मजबूत कर लिया है.
RCB ने इन खिलाड़ियों को किया शामिल
अल्ज़ारी जोसेफ 11.50 करोड़, यश दयाल 5 करोड़, टॉम कुरेन 1.5 करोड़, लॉकी फर्ग्यूसन 2 करोड़, स्वप्निल सिंह 20 लाख, सौरव चौहान को 20 लाख रुपये में खरीदा है. टीम ने इस दौरान तीन विदेशी खिलाड़ी और इतने ही भारतीय खिलाड़ियों को खरीदा है. टीम ने नीलामी में अपनी गेंदबाजी पक्ष को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा गेंदबाजों को अपनी टीम में शामिल किया है. वहीं टीम ने अनकैप्ड प्लेयर यश दयाल को 5 करोड़ रुपये जैसी भारी रकम में खरीदा है.
आईपीएल 2024 के लिए आरसीबी की टीम
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह और सौरव चौहान.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अल्जारी जोसेफ पर बैंगलोर ने लगाया बड़ा दाव, नीलामी के बाद ऐसी है आरसीबी की टीम