रविवार को जब भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेला जा रहा था, टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के संन्यास की अटकलें सुर्खियों में बनी हुई थी. सोशल मीडिया पर तमाम लोग दावा कर रहे थे कि फाइनल के बाद जडेजा अपने संन्यास की घोषणा करेंगे. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ. खिताबी जीत के बाद टीम के साथ जश्न में डूबे जडेजा ने रविवार को इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. एक दिन बाद यानी सोमवार को उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी चुप्पी तोड़ी है. जडेजा ने संन्यास की अटकलों को उसी अंदाज में खारिज किया है, जैसा रोहित शर्मा ने किया था.
जडेजा ने तोड़ी चुप्पी
जडेजा ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया. इसमें संन्यास शब्द का कोई जिक्र नहीं है, लेकिन इसकी अटकलें लगा रहे लोगों के लिए नसीहत है. जडेजा ने पोस्ट में लिखा है- अनावश्यक अफवाह न फैलाएं. माना जा रहा है कि जडेजा ने ये पोस्ट उन लोगों के लिए किया है जो उनके संन्यास की अटकलें लगा रहे थे. उन्होंने इशारों में यह भी बता दिया है कि उनके संन्यास की खबरें केवल अफवाह हैं. जडेजा ने टी-20 वर्ल्ड कप में जीत के बाद इस फॉर्मेंट से संन्यास ले लिया था. जडेजा टेस्ट और वनडे में भारतीय टीम का नियमित हिस्सा हैं. वे 36 साल के हो चुके हैं और उनके संन्यास की अटकलें पहले भी लगती रही हैं.
रोहित ने भी बताया अफवाह
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी एक दिन पहले कुछ इसी अंदाज में जवाब दिया था. मैच से पहले और इसके दौरान रोहित के संन्यास की अटकलें भी लग रही थीं. मैच खत्म होने के बाद जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो रोहित ने कहा कि वे संन्यास नहीं ले रहे हैं. कोई अफवाह न फैलाएं.
भारत ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी
फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया. इस जीत में रोहित के साथ जडेजा की भी अहम भूमिका रही. रोहित ने 79 रनों की शानदार पारी खेली जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. जडेजा ने गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में केवल 30 रन देकर एक विकेट लिया. वहीं, बल्लेबाजी में उन्होंने रन तो 9 ही बनाए, लेकिन विनिंग शॉट उन्हीं के बल्ले से आया.
ये भी पढ़ेंः Video: Virat Kohli और रोहित शर्मा के बीच ऑल इज वेल, हिटमैन ने Champions Trophy जीतने के बाद अनुष्का को लगाया गले
बेटी का रिषभ के साथ वीडियो वायरल
मैच खत्म होने के बाद जडेजा की बेटी निध्याना के साथ खेलते हुए रिषभ पंत का वीडियो भी सामने आया जो वायरल हो रहा है. रविवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में कई भारतीय खिलाड़ियों के परिवार के लोग भी मौजूद थे. रविंद्र जडेजा की पत्नी और बेटी भी वहां पर थीं. मैच के बाद रिषभ पंत जडेजा की बेटी के साथ मैदान पर खेल रहे थे. इसका वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ravindra Jadeja ने संन्यास की चर्चाओं पर दिया रोहित शर्मा वाला जवाब, चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद बेटी भी हुई वायरल