डीएनए हिंदी: चोट की वजह से टीम इंडिया (Indian Cricket Team) से बाहर चल रहे रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है लेकिन उनके फिटनेस पर अभी भी सवाल है. जडेजा एशिया कप 2022 के दौरान चोटिल हुए थे और घुटने की सर्जरी की वजह से वो टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) से भी बाहर रहे. जडेजा की जगह अक्षर पटेल (Axar Patel) को लगातार मौके मिल रहे हैं और उन्होंने जमकर इसका फायदा भी उठाया है. साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले अक्षर ने बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ भी कमाल का प्रदर्शन किया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के वो विवादित फैसले, जो आज भी नहीं भूला पूरा हिंदुस्तान
अब क्रिकेट जगत में ये सवाल उठने लगे हैं कि अगर रवींद्र जडेजा फिट होते हैं तो मौका किसे मिलेगा. इस सवाल को जब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह अक्षर पटेल को पहले खिलाना पसंद करेंगे. इस साल भारत में होने वाले वर्ल्डकप के लिए जब भारतीय टीम में शामिल किए जाने वाले चार स्पिनर्स के बारे में पूछा गया तो गंभीर ने कहा कि मैं वनडे वर्ल्डकप में चहल की जगह कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई को देखना चाहेंगे.
Don’t say anything. Just smile😊
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) January 12, 2023
गंभीर ने ये भी कहा कि मैं रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल को मैं देखना चाहूंगा क्योंकि उन्होंने कोई गलती नहीं की है. गंभीर के इस बयान के बाद जडेजा ने ट्वीट किया और लिखा, "कुछ मत कहो, बस मु्स्कुराओ". जडेजा का यह ट्वीट तेजी से वायरल होने लगा. हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि जडेजा कि वापसी के बाद प्लेइंग 11 में किसे मौका मिलता है. जडेजा एक शानदार ऑलराउंडर के साथ एक खतरनाक फील्डर भी हैं. दूसरी ओर अक्षर ने कमाल का प्रदर्शन किया है और जडेजा की कमी का अहसास होने दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गौतम गंभीर ने अक्षर पटेल को बताया बेहतर तो रवींद्र जडेजा ने ट्वीट कर मचाया बवाल