टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा उस समय अचानक सुर्खियों में आ गए, जब उनके पिता अनुरुद्ध सिंह ने उन्हें लेकर कई चौंकाने वाली बातें कहीं. जडेजा के पिता ने कल (गुरुवार) को एक इंटरव्यू में यहां तक कह दिया कि उनका अपने बेटे रविंद्र और बहू रिवाबा से कोई संबंध नहीं है. सोशल मीडिया पर पिता के इंटरव्यू के वायरल होते ही जडेजा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा के इंटरव्यू पर जवाब दिया है. 

पिता के इंटरव्यू को बताया बकवास

जडेजा ने X पर एक पोस्ट शेयर किया और पिता के पूरे इंटरव्यू को गलत बताया. उन्होंने कहा कि स्क्रिप्टेड इंटरव्यू में कही गई बातों को नजरअंदाज करें. जडेजा ने अपने पोस्ट में लिखा, "अभी दिव्य भास्कर में छपे बकवास इंटरव्यू में कही गई हर बात गलत और अर्थहीन है. सिर्फ एक ही पक्ष की बात बताई गई है, जिसका मैं खंडन करता हूं. मेरी धर्मपत्नी की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. जो बहुत ही निंदनीय और अशोभनीय है. मेरे पास भी कहने के लिए बहुत कुछ है, जो तब तक ही ठीक है जब तक मैं इसे सार्वजनिक रूप से न कहूं."

यह भी पढ़ें: 'हमारा अब कोई रिश्ता नहीं, रिवाबा ने किया जादू...' Ravindra Jadeja के पिता ने क्यों कही हैरान करने वाली बात

'5 साल से नहीं देखा पोती का चेहरा'

इससे पहले भास्कर को दिए इंटरव्यू में जडेजा के पिता ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि अब हमारे बीच कोई रिश्ता नहीं है. हम उन्हें नहीं बुलाते और वे भी हमें नहीं बुलाते. उन्होंने कहा था, "मेरा और मेरे बेटे रविंद्र जडेजा और बहू रिवाबा जडेजा से कोई रिश्ता नहीं है. वो लोग हमें नहीं बुलाते और हम लोग उन्हें नहीं बुलाते हैं. हमारे बीच कोई भी रिश्ता नहीं हैं. 5 सालों से मैंने अपनी पोती का भी चेहरा नहीं देखा है."

जडेजा के पिता ने आगे कहा, "हमने रविंद्र को क्रिकेटर बनाने में काफी मेहनत की है. मैंने चौकीदार तक की है. रविंद्र की बहन नयनाबा ने भी काफी मेहनत की है. उसे मां की तरह पाला है और अब नयनाबा से भी उसका कोई रिश्ता नहीं हैं."

जडेजा और रिवाबा की शादी 17 अप्रैल 2016 को राजकोट में हुई थी. रिवाबा फिलहाल भारतीय जनता पार्टी से जामनगर नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. जडेजा हाल में हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए दिखे थे. चोटिल होने के कारण वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे. इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे 3 टेस्ट मैचों में उनके खेलने की उम्मीद है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ravindra Jadeja react on Father Aniudhsinh Jadeja Interview Supported wife Rivaba Jadeja Latest Tweet Nonsense
Short Title
पिता के इंटरव्यू पर आया रविंद्र जडेजा का रिएक्शन, बोले - मेरे पास भी कहने को बहु
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ravindra Jadeja react on Father Aniudhsinh Jadeja Interview Supported wife Rivaba Jadeja Latest Tweet Nonsense
Caption

रवींद्र जडेजा ने पिता अनिरुद्ध सिंह के इंटरव्यू को बकवास बताया है

Date updated
Date published
Home Title

पिता के इंटरव्यू पर आया रविंद्र जडेजा का रिएक्शन, बोले - मेरे पास भी कहने को बहुत कुछ...

 

Word Count
473
Author Type
Author