इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया. वो इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले भारत के 5वें गेंदबाज बन गए. उन्होंने नागपुर वनडे में शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके.
जिसके साथ ही वो भारत- इंग्लैंड वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ा है.
जेम्स एंडरसन का तोड़ा रिकॉर्ड
इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए वनडे मैचों में 40 विकेट लिए थे. जिनको रवींद्र जडेजा ने पीछे छोड़ दिया है. जडेजा के नाम अब 41 विकेट हो गए हैं. उन्होंने सीरीज के पहले मैच में 3 विकेट लेकर ये कारनामा किया है.
600 विकेट लेने वाले बने 5वें गेंदबाज
रवींद्र जडेजा इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले भारत के 5वें गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले भारत के लिए सिर्फ अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह और कपिल देव ही इस जादुई आंकड़े तक पहुंच सके हैं.
6⃣0⃣0⃣ international wickets and counting!
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
Congratulations, Ravindra Jadeja 🫡🫡
Follow The Match ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @imjadeja pic.twitter.com/Qej9oaRWbb
इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 से ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
अनिल कुंबले - 953 विकेट
रविचंद्रन अश्विन - 765 विकेट
हरभजन सिंह - 703 विकेट
कपिल देव - 687 विकेट
रवींद्र जडेजा - 600 विकेट
नागपुर ने 3 इंग्लिश बल्लेबाज बने जडेजा का शिकार
रवींद्र जडेजा ने नागपुर वनडे में 3 विकेट लिए. जिसमें जो रुट का विकेट भी शामिल है. वो वनडे क्रिकेट में रुट को अबतक 4 बार आउट कर चुके हैं. इसके अलावा जैकब बेथेल को भी जडेजा ने अपना शिकार बनाया.
जिन्होंने 51 रनों की अहम पारी अपने टीम के लिए खेली. जडेजा का तीसरा शिकारा स्पिन गेंदबाज आदिल रशीद बने. जिनको जड्डू ने बोल्ड कर दिया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, जेम्स एंडरसन का तोड़ा रिकॉर्ड, दिग्गजों की लिस्ट में हुए शामिल