टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इतिहास रच दिया है. जडेजा 300 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के पहले लेफ्ट आर्म स्पिनर बन गए हैं. उन्होंने कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश की पहली पारी का आखिरी विकेट लेकर ये उपलब्धि हासिल की. जडेजा ने 11वें नंबर के बल्लेबाज खालेद अमहद को अपनी ही गेंद पर लपका, जिससे बांग्लादेश की टीम 233 रन पर सिमट गई.
ये भी पढ़ें: 'मैं और मेरे पिता अब ठीक हैं' कार एक्सीडेंट के बाद Musheer Khan ने पहली बार दिया हेल्थ अपडेट
इस मामले में बने दुनिया के दूसरे सबसे तेज ऑलराउडंर
रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट और 3000 रन का डबल पूरा करने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज ऑलराउंडर बन गए हैं. उन्होंने ये कारनामा 74वें टेस्ट में किया है. वहीं इंग्लैंड दिग्गज इयान बॉथम ने 72 मैचों में ही यह खास रिकॉर्ड बनाया था. इमरान खान (75), कपिल देव (83) और रिचर्ड हेडली जैसे महानतम ऑलराउंडर्स इस लिस्ट में क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट और 3000 रन का डबल पूरा करने वाले दिग्गज
72 टेस्ट - इयान बॉथम (इंग्लैंड)
74 टेस्ट - रवींद्र जडेजा (भारत)
75 टेस्ट - इमरान खान (पाकिस्तान)
83 टेस्ट - कपिल देव (भारत)
83 टेस्ट - रिचर्ड हेडली (न्यूजीलैंड)
87 टेस्ट - शॉन पोलॉक (साउथ अफ्रीका)
88 टेस्ट - आर अश्विन (भारत)
रवींद्र जडेजा का टेस्ट करियर
रवींद्र जडेजा ने 2012 में टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने इस फॉर्मेट में अब तक 74 मैच खेले हैं, जिसमें 36.72 की औसत से 3122 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 21 अर्धशतक और 4 शतक निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में जडेजा का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 175 रन है. वहीं उन्होंने 13 बार 5 विकेट हॉल और 2 बार 10 विकेट हॉल पूरे किए हैं. एक पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 42 रन देकर 7 विकेट है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास... कानपुर टेस्ट में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी