भारत और इंग्लैड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी, जिसे टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम कर लिया. इस सीरीज में स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कमाल का प्रदर्शन किया है और 5 मैचों में कुल 14 विकेट लिए. टी20 सीरीज के बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेली जानी है और उसके बाद टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई रवाना होगा. इस बीच आर अश्विन ने स्टार स्पिनर को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में मौका मिल सकता है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
आर अश्विन ने वरुण चक्रवर्ती को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "हम सभी इस बात करे रहैं कि क्या चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम में होना चाहिए था. मुझे लगता है कि उन्हें टीम में होने की संभावना है. मेरा मानना है कि वो वहां पहुंच सकते हैं. क्योंकि सभी टीम ने अब तक केवल एक प्रोविजनल टीम का नाम दिया है. इसलिए उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है."
उन्होंने आगे कहा, "लेकिन अगर आप टीम को देखें, तो अगर कोई तेज गेंदबाज टीम से बाहर जाता है और उन्हें लिया जाता है. ऐसे में एक अतरिक्त स्पिनर बढ़ जाएगा. अगर वो वरुण को टीम में लाना चाहते हैं, तो मुझे नहीं पता है कि वो किसे बाहर करना चाहेंगे. हम वेट करेंगे और देखेंगे. मुझे लगता है कि वरुण को भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है. मुझे नहीं लगता है कि उन्हें सीधा चैंपियंस ट्रॉफी में ले जाना सही फैसला होगा. उन्होंने अब तक वनडे नहीं खेला है. मेरा मानना है कि वरुण को पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका देंगे."
यह भी पढ़ें- Usman Khawaja ने किया फिलिस्तीन का समर्थन! इस पत्रकार की चली गई नौकरी; जानें पूरा मामला
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ravichandran Ashwin
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया में होगी इस स्टार खिलाड़ी की एंट्री? R Ashwin ने दिया बड़ा बयान