डीएनए हिंदी: आईसीसी की ताजा टी20 रैकिंग में रवि बिश्नोई को जबरदस्त फायदा हुआ है. 23 साल का यह युवा लेग स्पिनर दुनिया का नंबर एक गेंदबाज बन गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया सीरीज में जबर प्रदर्शन से बिश्नोई ने अफगानी दिग्गज राशिद खान की बादशाहत खत्म कर दी है. बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 विकेट चटकाए थे जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. बिश्नोई के 699 रेटिंग अंक हैं. उनके और राशिद के बीच 7 रेटिंग अंकों का अंतर है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज में वह इस अंतर को बढ़ाने की ओर देखेंगे.

यह भी पढ़ें: 40 साल के इस खिलाड़ी ने 53 गेंद में ठोका शतक, रैना की टीम लीजेंड्स लीग क्रिकेट के फाइनल में पहुंची

यशस्वी जायसवाल की लंबी छलांग

विस्फोटक ओपनर यशस्वी जायसवाल को भी हालिया टी20 रैकिंग में जबरदस्त फायदा पहुंचा है. वह 16 स्थान की छलांग के साथ 19वें  पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार ने अपना नंबर एक का ताज बचा लिया है. पहले टी20 के अलावा सूर्या ज्यादा कुछ नहीं कर पाए थे. ऋतुराज गायकवाड़ टॉप-10 में शामिल दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. वह 688 रेटिंग अंक के साथ सातवें स्थान पर हैं.

अक्षर पटेल टॉप-10 के करीब पहुंचे

बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल 7 की स्थान की छलांग के साथ 11वें पायदान पर पहुंच गए हैं. अक्षर के 638 रेटिंग अंक हैं. दसवें नंबर पर मौजूद अनरिख नॉर्खिये से वह सिर्फ 9 रेटिंग अंक पीछे हैं. बिश्नोई के साथ हालिया सीरीज में अक्षर जोड़ी खूब जमी थी. दोनों ने कसी हुई गेंदबाजी करने के साथ-साथ कंगारूओं को खूब झटके दिए थे. टॉप-20 में अर्शदीप सिंह तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं. वह एक स्थान के नुकसान से 20 पायदान पर खिसक गए हैं.

सूर्या की नंबर एक की कुर्सी को कोई खतरा नहीं

साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में दी गई है. सूर्या ने बतौर कप्तान पहले ही सीरीज में भारत को जीत दिलाई थी. हालांकि वह बल्ले से अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. ऐसे में उनकी नंबर एक की कुर्सी खतरे में पड़ सकती थी, लेकिन सूर्या ने पहले से ही इतने रेटिंग अंक कमा लिए थे कि उनके और नंबर दो पर मौजूद मोहम्मद रिजवान के बीच 68 रेटिंग अंकों का अंतर है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ravi Bishnoi Became no 1 bowler in T20I Suryakumar Yadav remains on the top latest icc rankings Rashid Khan
Short Title
रवि बिश्नोई ने खत्म की राशिद खान की बादशाहत, बने दुनिया के नंबर एक गेंदबाज
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ravi Bishnoi
Caption

Ravi Bishnoi

Date updated
Date published
Home Title

रवि बिश्नोई ने खत्म की राशिद खान की बादशाहत, बने दुनिया के नंबर एक गेंदबाज

 

Word Count
423