अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. वो अब इस प्रारुप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर बन गए हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर राशिद ने तहलका मचा दिया.
ब्रावो (Dwayne Bravo) के नाम टी20 क्रिकेट में 631 विकेट रहे थे. जिनको पीछे छोड़कर राशिद खान आगे निकल गए हैं. राशिद के टी20 क्रिकेट में अब 633 विकेट हो गए हैं. उन्होंने डुनिथ वेललेज का विकेट लेकर ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ा था.
कितने मैचों में तोड़ा रिकॉर्ड
राशिद खान अबतक 461 टी20 मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 633 विकेट झटके हैं. वही ड्वेन ब्रावो ने 582 मैचों में 631 विकेट लिए. राशिद खान अब टी20 क्रिकेट के नए बादशाह बन गए हैं.
With the wicket of Dunith Wellalage, Rashid Khan now has 632 wickets in T20 cricket, the most by any bowler in the format, overtaking Dwayne Bravo (631).#SA20 pic.twitter.com/69Qv3Au7qU
— Cricbuzz (@cricbuzz) February 4, 2025
हर तरफ राशिद खान के गेंदबाजी की जमकर तारीफ हो रही है. वही उन्होंने अपनी कप्तानी में पहली बार एसएस20 लीग में एमआई केप टाउन को फाइनल में पहुंचा दिया है.
टी20 प्रारुप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
राशिद खान (अफगानिस्तान) - 633 विकेट
ड्वेन ब्रावो (वेस्टइंडीज) - 631 विकेट
सुनेल नरेन (वेस्टइंडीज) - 574 विकेट
इमरान ताहिर (साउथ अफ्रीका) - 531
शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 492 विकेट
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

राशिद खान ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में बना दिया 'वर्ल्ड रिकॉर्ड', ड्वेन ब्रावो हो गए पीछे