रणजी ट्रॉफी 2024-25 में बिहार से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. रणजी में 26 अक्टूबर को तीसरे राउंड के मुकाबलों का खेल शुरू हुआ है. वहीं बिहार और कर्नाटक के बीच मुकाबला पटना के मोइन उल हक स्टेडियम खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन का खेल आराम से खेला गया था, लेकिन दूसरे दिन बारिश ने खेल का मजा किरकिरा कर दिया. उसके बाद जब बारिश रुकी, तो देखा गया कि पिच को सुखाने के लिए बिहार ने एक अजीबोगरीब तरीके का इस्तमाल किया, जिसका एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

रणजी ट्रॉपी 2024-25 में बिहार और कर्नाटक के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. इस मैच के पहले दिन बिहार की टीम 143 रनों पर ढेर हो गई और कर्नाटक की टीम बिना विकेट गंवाए 16 रनों पर थी. लेकिन दूसरे दिन का खेल से पहले देर रात जमकर बारिश हुई थी. जिसकी वजह मैदान पूरा गीला था. अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड टेस्ट में देखा गया था कि पिच को सुखाने के लिए पंखों की मदद ली गई थी. लेकिन बिहार ने पंखों का नहीं बल्कि एक अजीबोगरीब तरीका का इस्तमाल किया. 

गोबर से उपले से सुखाई गई पिच

बिहार बनाम कर्नाटक मैच के दूसरे दिन सुबह यानी 27 अक्टूबर को पिच को सुखाने के लिए गाय के गोबर के उपलों का इस्तमाल किया गया था. एक ट्रे में गोबर के उपलों को जलाया गया और पिच पर रख दिया गया. हालांकि जलते हुए उपलों की गर्माहट से पिच सूखाने की कोशिश की गई. लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं हो सका और ये फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गई. उसके बाद फैंस बीसीसीआई पर निशाना साधने लगे.

यह भी पढ़ें- मुंबई में टीम इंडिया बचा पाएगी 'इज्जत' या न्यूजीलैंड करेगी सूपड़ा साफ, दांव पर 27 साल का रिकॉर्ड

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ranji trophy 2024 cricket pitch Cricket pitch dried with cow dung cakes bihar vs Karnataka watch photo
Short Title
बिहार में घटी अजीबोगरीब घटना, गोबर के उपलों से सुखाई गई क्रिकेट पिच
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ranji Trophy, Bihar vs Karnataka
Caption

Ranji Trophy, Bihar vs Karnataka

Date updated
Date published
Home Title

Ranji Trophy: बिहार में घटी अजीबोगरीब घटना, गोबर के उपलों से सुखाई गई क्रिकेट पिच
 

Word Count
395
Author Type
Author
SNIPS Summary
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में बिहार और कर्नाटक मुकाबले के बीच एक अजीबोगरीब घटना घटी है, जिसके बाद फैंस बीसीसीआई पर निशाना साध रहे हैं.