डीएनए हिंदी: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा की एक बार फिर से खिंचाई हो गई है. पीसीबी प्रमुख रमीज राजा के साथ ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. अक्सर वो अपने बयानों के चलते ट्रोल होते रहते हैं. लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है. क्योंकि अब की बार रमीज राजा को कहीं और नहीं बल्कि अपने ही देश के टीवी चैनल पर लाइव डिबेट के दौरान ट्रोल किया गया है और तो और  रमीज राजा की बेइज्जती किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तानी टीवी चैनल के एंकर ने ही की है.

क्यों हुए ट्रोल

रमीज राजा जब भी बीसीसीआई या भारतीय क्रिकेरों के बारे में कुछ भी कहते हैं तो वो ट्रोल होने लगते हैं. इस बार उन्होंने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर ऐसी बात कही है जो खुद पाकिस्तानी एंकर को पसंद नहीं आई. पीसीबी प्रमुख विराट कोहली के 71वें शतक को लेकर मनाए गए जश्न से खुश नहीं हैं. उनका कहना है कि जब कोहली एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाते हैं तो भारत में बड़ा जश्न मनाया जाता है. लेकिन जब बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ शतक बनाया तो उनका कम स्ट्राइक रेट चर्चा का विषय बन गया.

Happy Birthday Hardik Pandya: पत्नी नताशा ने किया रोमांटिक अंदाज में विश, देखें वीडियो 

वायरल हो रही वीडियो क्लिप में एंकर कहती नजर आ रही है कि ऐसा इसलिए है क्योंकि कोहली ने तीन साल बाद अपना 71वां शतक बनाया है. अगर ऐसा नहीं होता तो इसे इतनी अहमियत नहीं दी जाती. इस पर रमीज राजा कहते हैं, 'आप क्या बात कर रही हैं. उसके मैच में चार कैच छूटे और वो भी अफगानिस्तान जैसी टीम के खिलाफ. मेरा प्वाइंट ये है कि अगर पाकिस्तानी बल्लेबाज शतक मारता है तो हमारी मीडिया में फिर उस तरह से क्यों नहीं दिखया जाता.'

रोजर बिन्नी होंगे बीसीसीआई अध्यक्ष, गांगुली के लिए बड़ी भूमिका की तैयारी, जानें इनसाइड स्टोरी

रमीज की इस बात का एंकर ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा, 'उन चार कैच छूटने को तो मैं कुदरत का निजाम कहूंगी. क्योंकि ये कुदरत का निजाम आजकल काफी लोकप्रिय है.'

बता दें कि कुदरत का निजाम शब्द पाकिस्तान में इसलिए चर्चा में है, क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हारने पर पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच सक्लेन मुश्ताक ने यही कहा था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ramiz raza shut by pakistani female news anchor for speaking against virat kohli 71st century
Short Title
रमीज राजा को हो रही थी कोहली के 71वें शतक से जलन, पाकिस्तानी एंकर ने ही कर दी बो
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ramiz raza trolled
Caption

ramiz raza trolled

Date updated
Date published
Home Title

कोहली के 71वें शतक से रमीज राजा जले, अपने ही देश के एंकर ने की बोलती बंद, देखें वीडियो