डीएनए हिंदी: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) ने नेशनल टीम में मिकी आर्थर (Mickey Arthur) की डायरेक्टर के पद पर नियुक्ति को ‘गांव के सर्कस का जोकर’ करार दिया. इस पूर्व कप्तान ने पूर्व मुख्य कोच की पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) के प्रति वफादारी पर सवाल भी उठाया. रमीज ने कहा, "अपनी तरह के पहले कोच या निर्देशक को पाकिस्तान क्रिकेट को ऑनलाइन से चलाने के लिए चुना गया है. जिसकी वफादारी पाकिस्तान क्रिकेट से ज्यादा काउंटी टीम के प्रति अधिक है. यह पागलों के गांव में सर्कस के जोकर की तरह है." बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष ने पीसीबी के मौजूदा अध्यक्ष नजम सेठी और उनकी क्रिकेट प्रबंधन समिति की भी जमकर आलोचना की. 

ये भी पढ़ें: 'पाकिस्तान जीतेगा भारत में होने वाला वनडे वर्ल्डकप', पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ने बाबर को बताया भविष्य का दिग्गज

रमीज ने कहा, "पीसीबी अध्यक्ष को क्रिकेट की समझ नहीं है. वह अपने समय में खिलाड़ी के तौर पर शायद क्लब मैच की टीम में भी जगह पाने में सक्षम नहीं होते. पाकिस्तान क्रिकेट को ऐसे लोग चला रहे हैं जो राजनीति से प्रेरित हैं और उन्हें इस काम के लिए 12 लाख रुपये महीने का वेतन भी मिल रहा है." बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हालांकि रमीज के इस दावे को खारिज कर दिया कि क्रिकेट प्रबंधन समिति के सदस्यों को मासिक वेतन मिल रहा है. 

पहले भी नजम सेठी की आलोचना कर चुके हैं रमीज

उन्होंने कहा, "यह पूरी तरह से गलत है और सेवा नियमों के अनुसार, प्रबंधन समिति के सदस्यों को मीटिंग की फीस और डेली फीस मिलती है. पीसीबी शहर के बाहर रहने वाले सदस्यों के लिए आवास प्रदान करता है." प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बीते दिसंबर में रमीज की जगह सेठी को बोर्ड अध्यक्ष नियुक्त किया था. रमीज पहले भी पीसीबी की आलोचना करते रहे है जिस पर सेठी ने कहा है कि वह बोर्ड से मासिक पेंशन ले रहे हैं, इसलिए वह पीसीबी की आचार संहिता के तहत उसकी नीतियों या अधिकारियों की आलोचना नहीं कर सकते. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ramiz raja reaction on mickey arthur said this is as crazy as a clown in a village circus
Short Title
'यह पागलों के गांव में सर्कस के जोकर की तरह है' मिकी आर्थर की दोबारा नियुक्ति पर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ramiz raja reaction on mickey arthur said this is as crazy as a clown in a village circus
Caption

ramiz raja reaction on mickey arthur said this is as crazy as a clown in a village circus

Date updated
Date published
Home Title

'यह पागलों के गांव में सर्कस के जोकर की तरह है' मिकी आर्थर की दोबारा नियुक्ति पर भड़के रमीज राजा