राहुल द्रविड़ ने रविवार को कहा कि बढ़ते टैलेंट पूल की बदौलत भारतीय क्रिकेट बेहद शक्तिशाली बन गया है. हाल ही में अपनी कोचिंग में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाले द्रविड़ का मानना है कि बड़े शहरों के क्रिकेटरों का दबदबा खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट के बेहद मजबूत होने की असली वजह देश के हर कोने से निकलकर आ रहे टैलेंट हैं, जो पहले नहीं हुआ करता था.


ये भी पढ़ें: 'वो कोयला ही है...' युवी के पिता योगराज सिंह ने अब अर्जुन तेंदुलकर को लपेटा, देखें वीडियो 


द्रविड़ ने माउंट जॉय क्रिकेट क्लब के 50 साल पूरे होने के जश्न के दौरान कहा, "अगर आप आज भारतीय क्रिकेट को देखें, तो यह बेहद मजबूत और शक्तिशाली है. इसका एक बड़ा कारण यह है कि टैलेंट हर जगह से, देश के हर कोने से आती है."

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि अगर आप गुंडप्पा विश्वनाथ के समय में जाएं या जब मैं अपना करियर शुरू कर रहा था, तब भी ज्यादातर टैलेंट बड़े शहरों या कुछ चुनिंदा राज्यों से आती थीं. छोटी जगहों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी क्रिकेट खेलने के लिए बड़े शहरों में आना पड़ता था. मेरा मानना है कि मौजूदा दौर में आप देख रहे हैं कि भारतीय क्रिकेट में हर जगह से खिलाड़ी आ रहे हैं."

द्रविड़ ने आगे कहा कि इसके कारण भारतीय घरेलू क्रिकेट के स्तर में भी सुधार हुआ है. उन्होंने कहा, "आप अब रणजी ट्रॉफी के स्तर को देखिए, आप किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते हैं. मैं किसी का अनादर नहीं कर रहा हूं, लेकिन जब मैंने खेलना शुरू किया था तब दक्षिण क्षेत्र में तमिलनाडु और हैदराबाद को छोड़कर हम अन्य टीमों के प्रति थोड़े आश्वस्त होकर खेलते थे. मगर अब आप ऐसा नहीं कर सकते हैं. हर टीम मजबूत है."

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Rahul Dravid Says Indian cricket extremely powerful because talent comes from all over the country
Short Title
टीम इंडिया का दुनिया में क्यों बज रहा है डंका? राहुल द्रविड़ ने बताई पर्दे के पी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rahul Dravid Says Indian cricket extremely powerful because talent comes from all over the country
Caption

राहुल द्रविड़.

Date updated
Date published
Home Title

टीम इंडिया का दुनिया में क्यों बज रहा है डंका? राहुल द्रविड़ ने बताई पर्दे के पीछे की सच्चाई

Word Count
336
Author Type
Author