डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2023 की समाप्ति के साथ ही राहुल द्रविड़ का भारतीय टीम के कोच के रूप में कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया है. माना जा रहा है द्रविड़ कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने के मूड में नहीं हैं. इस बीच खबरें आईं है कि उनके साथ दो आईपीएल फ्रैंचाइजियों की बातचीत चल रही है. जिसमें सबसे आगे लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का नाम है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईपीएल 2024 के लिए द्रविड़ को एलएसजी अपना मेंटर बनाना चाहती है. गौतम गंभीर के कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ने के बाद से एलएसजी में यह पद खाली है.
इस टीम के भी संपर्क में द्रविड़
खबरों के मुताबिक पूर्व भारतीय कप्तान राजस्थान रॉयल्स के साथ भी संपर्क में हैं. इस फ्रैंचाइजी के साथ द्रविड़ आईपीएल में लंबे समय तक जुड़े रहे हैं. उन्होंने राजस्थान की कप्तानी के साथ-साथ मेंटर की भी भूमिका निभाई है. इसी टीम के साथ खेलते हुए द्रविड़ आईपीएल से रिटायर हुए थे. हालांकि ज्यादा संभावना है कि वह एलएसजी के साथ जुड़ेंगे.
यहां फंस रहा है पेंच
बीसीसीआई चाहती है कि द्रविड़ का भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में कार्यकाल बढ़ाया जाए. पर द्रविड़ इसके लिए मना कर रहे हैं. वह अपनी फैमिली के साथ समय बिताना चाहते हैं. टीम इंडिया के कोच बनने पर यह संभव नहीं है. वहीं आईपीएल फ्रैंचाइजी से जुड़ने पर वह सिर्फ दो महीने के लिए व्यस्त रहेंगे और अपने परिवार को पूरा समय दे पाएंगे. इस बीच खबर है कि बीसीसीआई द्रविड़ के साथ एक मीटिंग करने वाली है. इस मीटिंग में द्रविड़ से कार्यकाल आगे बढ़ाने का अनुरोध किया जा सकता है. हालांकि इसकी कम संभावना है कि 'द वॉल' अपना मूड बदलें.
टीम इंडिया के कोच के रूप में द्रविड़ का रिकॉर्ड
उन्हें 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था. द्रविड़ ने रवि शास्त्री की जगह ली थी. भारत को अपने मार्गदर्शन में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता चुके द्रविड़ को सीनियर टीम का कोच बनाने में तत्कालिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने बड़ी भूमिका निभाई थी. द्रविड़ के कार्यकाल में भले ही टीम इंडिया कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई, लेकिन मौजूदा समय में तीनों फॉर्मैट में नंबर एक पर है. भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप में लगातार 10 मैच जीते थे, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की बाधा को पार नहीं कर पाई थी.
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए हार्दिक पांड्या के बेहद शानदार है रिकॉर्ड, देखें क्या कहते हैं आंकड़े
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टीम इंडिया का साथ छोड़ेंगे राहुल द्रविड़? आईपीएल में इन दो टीमों से मिला ऑफर