डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप 2023 में किसी युवा खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी हैं, तो वह न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र हैं. 23 वर्षीय यह कीवी हरफनमौला टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर बैठा हुआ है. रचिन ने 9 मैचों में अब तक 565 रन ठोक दिए हैं. साथ ही उन्होंने गेंदबाजी में हाथ बंटाते हुए पांच विकेट झटक लिए हैं. अब आईसीसी ने रचिन को खास अवार्ड से नवाजा है.

रचिन को मिला यह खास अवार्ड

आईसीसी ने रचिन को 'Player Of The Month' अवार्ड दिया है. उन्हें अक्टूबर महीने के लिए यह खास अवार्ड मिला है. इस रेस में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और साउथ अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डिकॉक भी शामिल थे, जिन्हें रचिन ने पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की. अक्टूबर में न्यूजीलैंड के इस युवा खिलाड़ी ने 406 रन ठोके थे, जिसमें उनकी औसत 81.20 की रही थी. रचिन ने इस दौरान दो शतक भी ठोके.

यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान जिंदाभाग' वीरेंद्र सहवाग ने बाबर सेना की भयंकर मौज ले लेली

अवार्ड जीतने के बाद रचिन ने यह कहा

अक्टूबर महीन के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाने के बाद रचिन ने कहा, "यह अवार्ड जीतकर मैं बहुत खुश हूं. मेरे लिए और टीम के लिए यह खास महीना रहा है. भारत में वर्ल्डकप खेलना अद्भुत रहा है."

न्यूजीलैंड की सफलता में रचिन का अहम योगदान

रचिन ने वर्ल्डकप 2023 के पहले मैच में आतिशी शतक ठोक दिया था. जिसकी मदद से न्यूजीलैंड ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराकर अपने वर्ल्डकप अभियान की विजयी शुरुआत की थी. इसके बीद कीवी टीम ने लगातार तीन मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल के लिए मजबूत दावेदारी ठोकी. फिर उनकी गाड़ी पटरी से उतर गई और उन्होंने चार मुकाबले गंवा दिए. हालांकि इनमें रचिन का प्रदर्शन जबरदस्त रहा. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोके. कंगारू टीम के खिलाफ न्यूजीलैंड को करीबी हार मिली थी, जबकि पाकिस्तान से वे बारिश के चलते हार गए थे. इससे कीवी टीम की सेमीफाइनल की राह मुश्किल लग रही थी. 

श्रीलंका के खिलाफ करो या मरो वाले मुकाबले में रचिन ने गेंद और बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले दो विकेट चटकाकर श्रीलंकाई टीम को 171 पर ढेर करने में मदद की और इसके बाद तेज 42 रन बनाकर न्यूजीलैंड को मजबूत शुरुआत दी. जिसकी मदद से कीवी टीम ने 25 ओवर के अंदर टारगेट हासिल कर सेमीफाइनल में एक कदम रख दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान का हैरतअंगेज कारनामा ही अब न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल से बाहर कर सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rachin Ravindra Wins ICC Mens Player of the Month Award for October 2023 Jasprit Bumrah Quinton de Kock CWC23
Short Title
वर्ल्डकप में गदर काट रहे रचिन रवींद्र को आईसीसी ने बड़ा अवार्ड दे दिया, जसप्रीत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rachin Ravindra ICC Men's Player of the Month for October 2023
Caption

Rachin Ravindra ICC Men's Player of the Month for October 2023

Date updated
Date published
Home Title

वर्ल्डकप में गदर काट रहे रचिन रवींद्र को आईसीसी ने बड़ा अवार्ड दे दिया, जसप्रीत बुमराह रह गए पीछे

Word Count
479