डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने वर्ल्डकप (World Cup 2023) में गदर काटा हुआ है. उन्होंने उद्घाटन मुकाबले में इंग्लैंड के आतिशी जड़कर वर्ल्डकप की धमाकेदार शुरुआत की थी. आज, 28 अक्टूबर को धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 वर्षीय रचिन ने 77 गेंदों में तूफानी शतक जड़ दिया. इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. 

यह भी पढ़ें: पीट रहे थे न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज, इस बल्लेबाज ने बचाई लाज

इस मामले में सचिन के बराबर खड़े हुए रचिन

रचिन की उम्र अभी सिर्फ 23 की है और उनके नाम दो वर्ल्डकप शतक हो गए हैं. महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी 23 साल की उम्र में दो शतक ठोके थे. रचिन को इस वर्ल्डकप में अभी कम से कम चार और मैच खेलने हैं और उनके पास सचिन से आगे निकलने का मौका है. आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के इस स्टार ऑलराउंडर का नाम सचिन के ही नाम पर रखा गया था. रचिन के माता-पिता सचिन और राहुल द्रविड़ के बड़े फैन थे. उन्होंने अपने बेटे का नाम इन्हीं दो महान भारतीय खिलाड़ियों के नाम पर रखा था.

रचिन की शतकीय पारी के दम पर न्यूजीलैंड इतिहास रचने की ओर अग्रसर

ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 389 रन के टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 314 रन बना लिए हैं. कीवी टीम को इतिहास रचने के लिए 42 गेंदों में 75 रन की जरूरत है. शतक जड़ने के बाद धुआंधार बल्लेबाजी कर रहे रचिन 116 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 89 गेंदों में 9 चौके 5 छक्कों की मदद से यह आतिशी पारी खेली. जिस वजह से न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्डकप इतिहास के सबसे बड़े रन चेज को अंजाम देने की ओर अग्रसर है.

ऑस्ट्रेलिया ने बनाया बड़ा स्कोर

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए बुलाए जाने पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों डेविड वॉर्नर (81) और ट्रेविस हेड ने कीवी गेंदबाजों को जमकर कूटा. सिर्फ 19.1 ओवर में ही 175 रन की ओपनिंग साझेदारी कर डाली. पार्ट टाइम गेंदबाज ग्लेन फिलिप्स ने इस साझेदारी को तोड़ा. हेड ने वर्ल्डकप डेब्यू पर सिर्फ 59 गेंदों में शतक ठोका. उनकी शतकीय पारी और आखिरी ओवरो में पैट कमिंस और जॉस इंग्लिश की धुआंधार बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने 388 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स सबसे असरदार गेंदबाज रहे. उन्होंने 10 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Rachin Ravindra Hits Second World Cup Hundred at 23 Years of Age Equals Sachin Tendulkar Record
Short Title
रचिन रवींद्र ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोका तूफानी शतक, सचिन तेंदुलकर की बराबरी की
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rachin Ravindra
Caption

Rachin Ravindra

Date updated
Date published
Home Title

रचिन रवींद्र ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोका तूफानी शतक, सचिन तेंदुलकर की बराबरी की

Word Count
431