डीएनए हिंदी: भारत बनाम श्रीलंका (Ind Vs SL ODI) वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में दासुन शनाका को मांकडिंग रन आउट नहीं करने के कप्तान रोहित शर्मा के फैसले पर अभी भी बवाल जारी है. अश्विन मांकडिंग रन आउट के समर्थक हैं और खुद भी ऐसा कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ यही कहूंगा कि इसमें कप्तान से अनुमति लेने की जरूरत नहीं है. जैसे दूसरे मौकों पर आउट देते वक्त कप्तान से नहीं पूछा जाता है इसमें भी पूछने की जरूरत नहीं है.
मांकडिंग आउट पर अश्विन ने दिया शमी का साथ
बता दें कि पहले वनडे में जब दासुन शनाका 98 रनों पर खेल रहे थे उस वक्त शमी ने उन्हें मांकडिंग किया था. कप्तान रोहित शर्मा ने उस वक्त अपील वापस ले ली. मैच के बाद उन्हें शनाका ने शुक्रिया भी कहा था. अब इस मुद्दे पर अश्विन ने मोहम्मद शमी का साथ दिया है. उन्होंने कहा कि अगर आप LBW या कैच आउट की अपील करेंगे तब भी आउट मिलता है, उस वक्त कप्तान से नहीं पूछा जाता है. उस वक्त अंपायर के लिए कप्तान की अनुमति की जरूरत नहीं होती है. इस तरह के रनआउट में कप्तान की मंज़ूरी क्यों जरूरी होती है. मैं सिर्फ यही बात कहना चाहूंगा कि यह बिल्कुल सही रनआउट है और इसपर कोई सवाल खड़े नहीं होने चाहिए.
यह भी पढ़ें: राजनीति से परेशान होकर हॉकी टीम ने लगाई थी इंदिरा गांधी से गुहार, जानें फिर क्या हुआ
भारत ने श्रीलंका से जीती वनडे सीरीज
पहले वनडे में भले ही दासुन शनाका ने शतक लगाया हो लेकिन मैच टीम इंडिया ने जीता था. दूसरा वनडे मुकाबला भी भारतीय टीम जीतकर सीरीज पर कब्जा कर चुकी है. अब तीसरा और आखिरी मैच तिरुअनंतपुरम में खेला जा रहा. तीसरे वनडे में भारत की ओर से विराट कोहली और शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा है. टीम इंडिया की कोशिश क्लीन स्वीप की रहेगी और भारतीय बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मेलबर्न में भिड़ेंगे दुनिया के स्टार्स लेकिन किसी एक टीम का सफर होगा समाप्त, जानें कहां देखें लाइव
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ind Vs SL ODI: Rohit Sharma के खिलाफ खड़े हुए R Ashwin, इस फैसले पर जमकर सुनाया