भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. हालांकि वो अश्विन आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे. आईपीएल 2025 में अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा है. धोनी और अश्विन एक बार फिर आईपीएल में पीली जर्सी में खेलते हुए दिखाई पड़ेंगे. आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने वाला है. लेकिन इससे पहले आर अश्विन ने एमएस धोनी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने अपनी रिटायरमेंट को लेकर क्या कहा है.
अश्विन ने धोनी को लेकर किया बड़ा खुलासा
आर अश्वि ने माही को लेकर कहा, "मैंने अपने 100वें टेस्ट में एमएस धोनी को इनवाइट किया था. मैं चाहता था कि माही मुझे मोमेंटो दें. लेकिन वो वहां नहीं आ सके. मैंने सोच लिया था कि धर्मशाला टेस्ट के बाद संन्यास ले लूंगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ." बता दें कि अश्विन ने अपने 100वें पर धोनी को धर्मशाला इनवाइट किया था और अगर माही वहां पहुंच जाते तो अश्विन तभी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देते.
सीएसके में वापसी पर ये बोले अश्विन
आर अश्विन ने कहा, "मैंने सोचा नहीं था कि माही मुझे वापस चेन्नई में बुला लेंगे. लेकिन ये शानदार है. इसके लिए माही आपका शुक्रिया. मुझे यहां वापस आकर बहुत खुशी हो रही है. 2008 के दौरान सीएसके कैंप में बड़े बड़े खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिला था. धोनी और मैथ्यू हैडन जैसे दिग्गजों से मिला. उस समय टीम में मुथैया मुरलीधरन थे. लेकिन उसके बाद भी मुझे खेलने का मौका मिला. मैं पूरी जिंदगी धोनी का शुक्रगुजार रहूंगा. उन्होंने ही मुझे नई गेंद से क्रिस गेल जैसे बल्लेबाज के सामने गेंदबाजी करने का मौका दिया था."
चेन्नई सुपर किंग्स
ऋतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, आर अश्विन, खलील अहमद, नूर अहमद, विजय शंकर, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजपनीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवर्टन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी और आंद्रे सिद्धार्थ.
यह भी पढ़ें- आज RCB अनबॉक्स इवेंट का आयोजन, परफॉर्म करेंगे कई कलाकार; जानें कब और कहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

R Ashwin-MS DHONI.
'मैंने धोनी को अपने 100वें टेस्ट पर बुलाया, लेकिन वो नहीं आए...', IPL 2025 से पहले आर अश्विन ने माही को लेकर किया बड़ा खुलासा