पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह को इस आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला था. लेकिन अब वो विजय हजारे में धमाकेदार शतकीय पारी खेलकर. सबको गलत साबित कर रहे है. यहीं नही अनमोलप्रीत की इस शतकीय पारी ने इतिहास भी रच दिया है.
वो लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक का लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए है. अनमोलप्रीत की शानदार पारी के बदौलत पंजाब की टीम ने बड़ी आसानी से अरुणाचल प्रदेश को नौ विकेट से करारी शिकस्त दे दी.
तोड़ दिया यूसुफ पठान का रिकॉर्ड
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 35 गेंद पर शतक जड़ने के साथ ही अनमोलप्रीत सिंह ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यूसुफ ने ये रिकॉर्ड 2009-10 में महाराष्ट्र के खिलाफ बनाया था. तब यूसुफ पठान के बल्ले से 40 गेंद पर शतकीय पारी देखने को मिली थी.
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अनमोलप्रीत सिंह ने कुल 45 गेंदों का सामना किया. जिसमें उन्होंने नाबाद 115 रन बनाए. अनमोलप्रीत की इस धमाकेदार पारी में 12 चौके और 9 छक्के शामिल थे.
विश्व क्रिकेट में किस नंबर पर आती है ये पारी
अगर विश्व रिकॉर्ड की बात करें तो अनमोलप्रीत सिंह की पारी लिस्ट ए में सबसे तेज शतकों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है. विश्व रिकॉर्ड में सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के जेक-फ्रेजर मैकगर्क का आता है. जिन्होंने साल 2023- 24 में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए तस्मानिया के खिलाफ मात्र 29 गेंद पर शतक जड़ा था. फ्रेजर मैकगर्क के बाद दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का नंबर आता है. जिन्होंने साल 2014-15 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 31 गेंद पर ही शतक बना दिया था.
एक विकेट खोकर हासिल किया स्कोर
पंजाब की टीम ने 165 रनों का पीछा करते हुए पहला विकेट विकेट काफी जल्दी खो दिया था. कप्तान अभिषेक शर्मा मात्र 10 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे. जिसके बाद अनमोलप्रीत और प्रभसिमरन सिंह के बीच 153 रन की अटूट साझेदारी देखने को मिली. जिसकी बदौलत पंजाब को बड़ी आसानी से जीत मिल गई. वही पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुणाचल प्रदेश की टीम 164 रन पर आउट हो गई थी.
- Log in to post comments
पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह ने रचा इतिहास, लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बने