डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन (IPL 2023 Mini Auction) का एक वीडियो सामने आया है. इसमें टीम मालिकों और कोच के बीच की बातचीत है. वीडियो देखकर आपको भी पता चल जाएगा कि सैम करन, बेन स्टोक्स और जो रूट जैसे खिलाड़ियों को खरीदने के लिए टीम की क्या रणनीति थी. इस दौरान कुमार संगकारा भी दिख रहे हैं जो दूसरे टीम के पैसे निकलवाने की रणनीति पर काम करने की बात करते हैं. यह वीडियो खुद पंजाब किंग्स ने शेयर किया है.
Rajasthan Royals ने शेयर किया मजेदार वीडियो
दरअसल यह वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया है जो कि काफी मजेदार है. इसमें टीम मैनेजमेंट और मालिकों के बीच डबिंग की हुई बातचीत दिखाई गई है. फैंस को यह फनी वीडियो काफी पसंद आया है और लोग इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
Haters will say this is dubbed 😂😂 pic.twitter.com/ri0IFbNmbF
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) December 23, 2022
आईपीएल नीलामी के बाद सभी फ्रेंचाइजी ने मजेदार अंदाज में ट्वीट कर नए खिलाड़ियों का स्वागत किया और पुराने खिलाड़ियों को विदाई दी है. पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी कई वीडियो और फनी ट्वीट, मीम्स शेयर किए हैं.
यह भी पढ़ें: बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी होगा गाबा जैसा हाहाकार, मेलबर्न पिच का हाल जान लें
IPL 2023 Mini Auction में इंग्लैंड का चला जादू
इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीता है और उम्मीद के मुताबिक उसके खिलाड़ियों पर पैसे की बारिश भी हुई है. सैम करने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं और उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. बेन स्टोक्स को भी चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा है और वह इस आईपीएल के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 3 शतक लगानेवाले हैरी ब्रुक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ देकर अपने साथ जोड़ा है.
यह भी पढ़ें: मैदान पर बांग्लादेशी ओपनर को शर्ट खोलने के लिए बोला विराट कोहली ने, देखें वीडियो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सैम करन की डील से क्या है आकाश अंबानी का लेना देना? वीडियो में देख समझ जाएंगे खेल