डीएनए हिंदी: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर है. प्लेऑफ्स के लिए तीन टीमों क्वालीफाई कर लिया है और अब बची हुई तीन में से सिर्फ दो टीमों के पास अगले दौर में जाने का मौका है. इस दौरान मैदान पर कई शानदार पल देखने को मिल रहे हैं तो बल्लेबाजों की विध्वशंक पारियों ने शोर मचाया हुआ है. लीग में ऐसे कई पल देखने को मिले हैं जो सोशल मीडिया और इंटरनेट पर वायरल हुए हैं. एक ऐसा ही पल क्वेटा ग्लैडिएटर्स (Quetta Gladiators) और पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) के बीच खेले गए मैच के दौरान देखने को मिले, जिसमें वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) को किस कर लिया. ये वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
ये भी पढ़ें: स्टार्क के खिलाफ टेस्ट में भी टी20 खेलते हैं गिल, बिना आउट हुए सबसे ज्यादा रन ठोकने वाले पहले बल्लेबाज
क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से 241 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरे सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और मार्टिन गप्टिल ने पहले 3 ओवर में 41 रन बनाकर शानदार शुरुआत की. तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर अनुभवी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने मार्टिन गप्तिल को एक शॉर्ट गेंद सीधे हेलमेट पर फेंकी. मार्टिन गुप्टिल इस गेंद पर सही टाइम नहीं कर सके और गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और सीधा रियाज के हाथों में समा गई. क्वेटा के सलामी बल्लेबाज को आउट करने के बाद रियाज ने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया और उनके हेलमेट को किस किया.
Wahab Riaz and Martin Guptill ♥️♥️ #HBLPSL8pic.twitter.com/0LLBNnLew5
— Farid Khan (@_FaridKhan) March 8, 2023
हालांकि इसके बाद क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने वापसी की और पेशावर जाल्मी के 240 रन को भेद डाला. पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 65 गेंदों में 115 रन बनाए जबकि सैम अयूब ने 74 रनों की पारी खेली. क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 63 गेंदों में 20 चौकों और पांच छक्कों की मदद से 145 रन बनाए और अपनी टीम को 18.2 ओवर में जीत दिला दी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पहले लिया विकेट फिर सरेआम बल्लेबाज को किया किस, देखें वहाब रियाज की वायरल वीडियो