डीएनए हिंदी: शनिवार को पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में क्वेटा ग्लैडिएटर्स और मुल्तान सुल्तांस (Quetta Gladiators vs Multan Sultans) के बीच खेले गए मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने. इस मैच में टी20 इतिहास का सबसे ज्यादा रन बनाए गए. यही नहीं पाकिस्तान सुपर लीग में ये किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर था. इस मुकाबले में पीएसएल (PSL) इतिहास का सबसे तेज शतक (Fastest Century) देखने को मिला. मुल्तान सुल्तांस के उस्मान खान (Usman Khan) ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ 43 गेंदों में 120 रन की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 9 छक्के और 12 चौके लगए. उन्होंने अपना शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 37 गेंद का सहारा लिया. ये पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास का सबसे तेज शतक है. इससे पहले राइली रूसो ने 41 गेंद में शतक ठोका था. वो भी मुल्तान सुल्तांस के ही खिलाड़ी हैं. 

ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड की जीत से भारत को मिलेगा WTC Final का टिकट, श्रीलंका ने दिया है 285 का लक्ष्य

क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कप्तान मोहम्मद नवाज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मुल्तान सुल्तांस के उस्मान खान  और मोहम्मद रिजवान ने धमाकेदार शुरुआत दी और 6 ओवर में टीम को 91 के स्कोर तक पहुंचा दिया. उस्मान खान ने सिर्फ 36 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. ये पीएसएल इतिहास का सबसे तेज शतक था. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके और 9 छ्क्के लगाए. 120 रन बनाकर उस्मान आउट हुए तो राइली रूसो भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 15 रन बनाकर चलचे बने. इसके बाद रिजवान भी 29 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हो गए. टिम डेविड और कायरन पोलार्ड ने आखिरी ओवर में जमकर गेंदबाजों की कुटाई की और टीम को 262 तक पहुंचा दिया. 

यूसुफ और इफ्तिखार के अलावा नहीं चला कोई बल्लेबाज

263 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में जैसन रॉय आउट हो गए. ग्लैडिएटर्स ने 6 ओवर में 75 रन बना लिए थे लेकिन तीन विकेट गंवा दिए थे. ओमार यूसुफ और इफ्तिखार अहमद ने टीम के लिए शतकीय साझेदारी की. 15वें ओवर में 174 के स्कोर पर इफ्तिखार आउट हुए. इसके बाद कैस अहमद और नवीनउल हक ने कोशिश जरूर की लेकिन 9 रन पीछे रह गए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
psl 2023 usman khan smashed fastest century in pakistan super league history quetta gladiators multan sultans
Short Title
पाकिस्तान को मिला एक और खतरनाक बल्लेबाज, 36 गेंदों में ठोक दिया शतक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
psl 2023 usman khan smashed fastest century in pakistan super league history quetta gladiators multan sultans
Caption

psl 2023 usman khan smashed fastest century in pakistan super league history quetta gladiators multan sultans

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान को मिला एक और खतरनाक बल्लेबाज, 36 गेंदों में ठोक दिया शतक