डीएनए हिंदी: पीएसएल 2023 (PSL 2023) में लाहौर कलंदर्स बनाम पेशावर जाल्मी के मैच में शाहीन शाह अफरीदी अपने स्पैल से छा गए हैं. उन्होंने इस मैच में 5 विकेट झटकाए और डेथ ओवर में तो कमाल की गेंदबाजी की. पावरप्ले में पेशावर के दोनों ओपनर को चलता करने के बाद उन्होंने 19वें ओवर में भी दो विकेट चटकाए. शाहीन के साथ इस मैच में उनकी टीम के फखर जमान ने भी तूफानी बल्लेबाजी की. इस मुकाबले में अफरीदी की टीम ने बाबर आजम की टीम को 40 रनों से हराया है.
Babar Azam का विकेट लेने का वीडियो वायरल
शाहीन अफरीदी ने इस मैच में बाबर आजम का विकेट जिस अंदाज में लिया है उसका वीडियो वायरल हो रहा है. बॉल आजम को छकाते हुए सीधे स्टंप से टकरा गई और गिल्लियां बिखर गईं. फैंस अफरीदी की डिलीवरी की तारीफ कर रहे हैं. गेंद इतनी शानदार थी कि बाबर आजम भी पूरी तरह से चूक गए.
IF BABAR CAN'T PLAY THIS DELIVERY NOBODY CAN, THIS IS SHAHEEN SHAH AFRIDI FOR YOU 🔥 pic.twitter.com/M9vgTFcbsD
— Alishba (@dactar2b) February 26, 2023
यह भी पढ़ें: Babar Azam के पुराने साथी ने ही उनकी टीम को धोया, सिर्फ 13 गेंदों पर जड़ दिए 72 रन
इसी मैच में उन्होंने पहले ओपनर हारिस उनकी एक गेंद खेलने में चूके और उनका बल्ला बीच में से टूट कर दो टुकड़ा हो गया. अगली गेंद पर उन्होंने हारिस को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटा दिया. उनके चेहरे के हाव-भाव से मायूसी साफ झलक रही थी. शाहीन शाह अफरीदी लाहौर कलंदर्स के कप्तान ही हैं और उनका प्रदर्शन पीएसएल में अब तक काफी अच्छा रहा है.
Sorry harry and bobby,,,,Shaheen Shah Afridi is unplayable 🔥#LQvsPZ pic.twitter.com/aOQ5Q7OJym
— توفیق بٹ (@tofeeqkashmiri) February 26, 2023
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: इंदौर से टीम इंडिया के लिए आ रही परेशान करने वाली खबर, पिच से द्रविड़-रोहित को टेंशन
PSL में दूसरी बार बनाया 5 विकेट का रिकॉर्ड
शाहीन शाह अफरीदी ने पावरप्ले में 2 विकेट लिए थे और बाबर आजम और मोहम्मद हारिस को शिकार बनाया. हारिस को अपना खाता भी खोलने का मौका नहीं मिला. इसके बाद डेथ ओवर्स में एक बार फिर अफरीदी का कहर देखने को मिला. उन्होंने 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर वहाब रियाज, 19वें ओवर में शान मसूद और इसी ओवर में जिमी नीशाम का विकेट लिया. पीएसएल में उन्होंने दूसरी बार 5 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड बनाया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शाहीन शाह अफरीदी का पंजा वार, बाबर आजम विकेट गंवाने के बाद हो गए थे मायूस, देखें वीडियो