डीएनए हिंदी: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में बुधवार को वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रॉवमेन पॉवेल (Rovman Powell) की धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिली. रावलपिंडी में खेले जा रहे कराची किंग्स (Karachi Kings) और पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) के बीच इस मुकाबले में उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन की पारी खेली. पेशावर जाल्मी इस समय प्लेऑफ्स की रेस में शामिल होने के लिए संघर्ष कर रही है ऐसे में उनकी ये पारी टीम के लिए बहुत मददगार साबित हुई. इस मैच में कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) खाता भी नहीं खोल सके जबकि मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) भी पहली गेंद पर आमिर का शिकार हो गए.
ये भी पढ़ें: SA vs WI 1st Test: नोर्किया की रफ्तार में उड़ी वेस्टइंडीज, 36 रन पर आधी टीम को किया ढेर
कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम ने टॉस जीता और पेशावर जाल्मी को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. टीम की शुरुआत को मोहम्मद आमिर ने खराब कर दिया और दोनों ओपनर्स को खाता भी नहीं खोलने दिया. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में बाबर आजम और मोहम्मद हारिस को पवेलियन की राह दिखाई तो अपने दूसरे ओवर में उन्होंने सैम आयूब को भी आउट कर लिया. इसके बाद कोल्हर कैडमोर और हसीबुल्लाह खान ने पारी संभाली. हसीबुल्लाह 50 रन बनाकर आउट हुए तो रॉवमेन पॉवेल ने मैदान पर कदल रखा और छक्के चौकों की बारिश कर दी.
Complete 𝒅𝒐𝒎𝒊𝒏𝒂𝒏𝒄𝒆 by @Ravipowell26 🫡
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 1, 2023
And a 29-ball 50 for the superstar 👏🏽 #SabSitarayHumaray l #HBLPSL8 l #PZvKK pic.twitter.com/VY6Omz8dBP
Proper Yellow Storm, this over! ⚡️#SabSitarayHumaray l #HBLPSL8 l #PZvKK pic.twitter.com/rPJQzxmCJg
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 1, 2023
उन्होंने सिर्फ 34 गेंदों में 64 रन ठोक दिए. उन्हें भी मोहम्मद आमिर ने आउट किया. आखिर में आमिर जमाल ने 5 गेंदों में 13 रन ठोक टीम को 197 तक पहुंचाया. कोल्हर कैडमोर 45 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद आमिर ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. अकीफ जावेद और इमाद वसीम काफी महंगे साबित हुए. दोनों ने मिलकर 8 ओवर में 104 रन लुटाए और कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रावलपिंडी में रॉवमेन पॉवेल मचाया तूफान, कराची किंग्स के खिलाफ जड़े 4 छक्के, 6 चौके