डीएनए हिंदी: शुक्रवार को पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में छक्के चौकों की बारिश देखने को मिली. पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) और मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) के बीच खेले गए इस मुकाबले में 480 से ज्यादा रन बने. इसी मुकाबले में साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज राइली रूसो (Rilee Rossouw) ने मुल्तान सुल्तांस के लिए खेलते हुए पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास का सबसे तेज शतक (Fastest 100 In PSL History) जड़ दिया. उन्होंने 121 रन की पारी खेली. रावलपिंडी में खेले गए बाबर आजम (Babar Azam) की पेशावर जाल्मी और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की मुल्तान सुल्तांस के बीच के मुकाबले में कुल 32 छक्के लगे.
ये भी पढ़ें: 9वें नंबर के बल्लेबाज ने श्रीलंका की गेंदबाजी को किया तहस नहस, न्यूजीलैंड को दिलाई बढ़त
इस मुकाबले में पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. बाबर आजम और सैम आयूब ने टीम को धमाकेदार शुरूआत दी और 6 ओवर में ही टीम को 60 के पारी पहुंचा दिया. दोनों ने अपने अपने अर्धशतक पूरे किए. 12वें ओवर में आयूब 58 रन बनाकर आउट हुए तो 13वें ओवर में बाबर आजम 73 रन ठोककर लौट गए. इसके बाद मोहम्मद हारिस ने 11 गेंदों में 35 रन ठोक दिए. उन्होंने 4 छक्के और 1 चौका लगाया. कोल्हर कैडमोर ने भी 18 गेंदों में 38 रन की पारी खेल टीम को बड़े स्कोर की ओर पहुंचा दिया. आखिरी में अजमातुल्लाह और मोहम्मद रियाज ने टीम को 240 के पार पहुंचाया.
मुल्तान सुल्तांस की शुरुआत रही खराब
243 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तांस की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान मोहमम्द रिजवान और शान मसूद 28 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद जो मैदान पर हुआ वो पीएसएल के इतिहास में कभी नहीं हुआ था. कायरन पोलार्ड और राइली रूसो ने 99 रन की साझेदारी की और इसके लिए उन्होंने सिर्फ 43 गेंद का साहारा लिया. पोर्लाड के आउट होने के बाद रूसो और खतरनाक हो गए और उन्होंने सिर्फ 41 गेंद में अपना शतक ठोक दिया. ये पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास का सबसे तेज शतक है.
Rilee Rossouw loves playing in the Pakistan Super League 🔥♥️ #HBLPSL8 pic.twitter.com/PQinekezWy
— Farid Khan (@_FaridKhan) March 10, 2023
19वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट होने से पहले रूसों ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था. लेकिन अभी भी काम आसान नहीं था. रूसो ने 51 गेंदों में 121 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 8 छक्के लगाए. पाकिस्तान को जीत के लिए आकिरी 9 गेंद में 16 रन चाहिए थे. अनवर अली ने उसामा मीर के साथ मिलकर 4 गेंद में ही मैच खत्म कर दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राइली रूसो ने रावलपिंडी में मचाया गदर, मैच में लगे 32 छक्के, 480 से ज्यादा बने रन