डीएनए हिंदी: मोहम्मद आमिर क्रिकेट की दुनिया के सबसे बदनाम खिलाड़ियों में शुमार हैं. पीएसएल (PSL 2023) में ही बाबर आजम को बॉल मारने पर मौजूदा और पूर्व क्रिकेटरों ने उनकी काफी आलोचना की थी. शाहिद अफरीदी ने तो यह तक कहा था कि उन्होंने फोन कर इस गेंदबाज को डांट लगाई है. हालांकि इसका असर इस खिलाड़ी पर नहीं पड़ा है. अब लाहौर कलंदर्स के खिलाफ शाइन होप का विकेट लेने के बाद अश्लील इशारा किया जिसकी काफी आलोचना हो रही है.
विकेट लेने के बाद अश्लील अंदाज में मनाया जश्न
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने इस मैच में दो ही ओवर फेंके थे. हालांकि वह किफायती रहे और और 12 रन देकर शाई होप के रूप में एक विकेट झटका. इसके बाद आमिर ने ग्राउंड पर ही विकेट लेने के बाद अश्लील इशारा किया और बेहद बुरे अंदाज में जश्न मनाया.
Mohammad Amir has clearly ignored Shahid Afridi's advice#KKvsLQpic.twitter.com/gmNmA7LjXQ
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) February 19, 2023
यह भी पढ़ें: छठे नंबर पर खेलने उतरा यह विस्फोटक बल्लेबाज, 22 गेंदों में ही चौके-छक्के की बरसात से मचाया कोहराम
कहा जा रहा है कि उन्होंने शाहिद अफरीदी की सलाह कोनजरअंदाज करते हुए इस अंदाज में जश्न मनाकर अपना गुस्सा जाहिर किया है. बता दें कि अफरीदी ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि उन्होंने ऑन-फील्ड व्यवहार के लिए व्यक्तिगत रूप से आमिर को डांटा है. उन्हें नियंत्रण में रहने की सलाह दी है.
आमिर को अश्लील हरकत के बाद भी कप्तान का समर्थन
इस मैच के बाद मीडिया ने आमिर की टीम के कप्तान इमाद वसीम से इस बारे में सवाल किए थे. इमाद कराची किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने अपने खिलाड़ी का बचाव करते हुए कहा कि मुझे लगता है कि वह जान-बूझकर ऐसा नहीं करते हैं. आम तौर पर तेज गेंदबाज आक्रामक होते हैं और इसी वजह से उनके व्यवहार में ऐसी आक्रामकता दिख जाती है
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: रवींद्र जडेजा ने मैदान के बाहर ऑस्ट्रेलिया को किया सरप्राइज, इस खिलाड़ी को कर रहे हैं अब फॉलो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान के बैड बॉय मोहम्मद आमिर ने फिर क्रिकेट को किया शर्मसार, मैदान पर ही की अश्लील हरकत