डीएनए हिंदी: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) 2023 अपने आखिरी पड़ाव पर है. मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) ने लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) को हराकर फाइनल (PSL Final) में जगह बना ली है. अब दूसरी फाइनलिस्ट क्वालीफायर और एलिमिनेटर से होकर गुजरेगी. आज शाम होने वाले एलिमिनेटर में पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) का सामना इस्लामाबाद युनाइटेड (Islamabad United) से होगा. इस मुकाबले को जीतने वाले टीम को लाहौर कलंदर्स का सामना करना होगा. उस मुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह फाइनल में जगह बनाएगी. ये मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को भारत में भी लाइव देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: सुरेश रैना की लाजवाब पारी के बाद ब्रेट ली की आई आंधी फिर क्रिस गेल ने मचाया कोहराम
भारत में कहां और कैसे देखें लाइव
पेशावर जाल्मी की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर रही थी तो इस्लामाबाद युनाइटेड की टीम तीसरे स्थान पर रही थी. दोनों टीमों में धुरंधर बल्लेबाज और खतरनाक गेंदबाजों की भरमार है. भारत में PSL 2023 के पहले एलिमिनेटर को शाम 7.30 बजे से लाइव देखा जा सकता है. भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास पीएसएल 2023 के प्रसारण अधिकार हैं. ऐसे में सोनी और सोनी सिक्स एचडी चैनल पर भारत में इस लीग का सीधा प्रसारण होगा. सोनी लिव ऐप और फैनकोड पर भी इस मैच को लाइव देखा जा सकता है.
पेशावर जाल्मी की पूरी टीम
सैम अयूब, मोहम्मद हारिस, भानुका राजपक्षे, टॉम कोहलर-कैडमोर (कप्तान), हसीबुल्लाह खान (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, आमेर जमाल, खुर्रम शहजाद, मुजीब उर रहमान, सूफियान मुकीम, सलमान इरशाद, दानिश अजीज, शेरफेन रदरफोर्ड, साद मसूद, अरशद इकबाल, अजमतुल्लाह उमरजई, रोवमैन पॉवेल, वहाब रियाज, बाबर आजम और उस्मान कादिर.
इस्लामाबाद यूनाइटेड की पूरी टीम
एलेक्स हेल्स, हसन नवाज, सोहैब मकसूद, कॉलिन मुनरो, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), शादाब खान (कप्तान), आसिफ अली, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, फजलहक फारूकी, आजम खान, जीशान ज़मीर, मुबासिर खान, अबरार अहमद, रुम्मन रईस और रासी वैन डेर डूसन.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बाबर आजम और शादाब खान होंगे आमने-सामने, आज PSL 2023 से किसी एक टीम का पत्ता हो जाएगा साफ