डीएनए हिंदी: पीएसएल 2023 (PSL 2023) में मंगलवार को क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम लाहौर कलंदर्स के बीच मैच हुआ. शाहीन अफरीदी की टीम लाहौर कलंदर्स ने यह मैच 63 रनों से जीत लिया है. कप्तान अफरीदी की गेंदबाजी की काफी चर्चा हो रही है. उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके. सोशल मीडिया पर उनकी यॉर्कर डिलीवरी के वीडियो शेयर हो रहे हैं. हालांकि पाकिस्तान के स्टार पेसर मैच के दौरान अपने अच्छे व्यवहार की वजह से भी काफी तारीफ पा रहे हैं. उन्होंने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में खास तौर पर हारिस रउफ की तारीफ की जबकि इस मुकाबले में रउफ ने 3 ओवर में 43 रन लुटा दिए थे.
LHQ Vs QTG मैच में छा गई शाहीन अफरीदी की यॉर्कर
शाहीन शाह अफरीदी की गिनती इस दौर के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है. पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के खिलाफ उनकी पेस देखने लायक थी. उन्होंने 4 ओवर में 5.50 की इकोनॉमी से 22 रन दिए और 3 अहम विकेट झटके.
Still in awe of this toe crushing yorker from none other than SHAHEEN SHAH AFRIDI 🥵. pic.twitter.com/XNP3uso0vO
— Asad Abdullah (@asad_qureshi257) February 21, 2023
यह भी पढ़ें: KL Rahul ने ट्विटर पर करा दी लड़ाई तो फैंस बोले, 'वेंकटेश प्रसाद का एक विकेट आकाश चोपड़ा के पूरे करियर पर भारी'
इस तरह से लिए तीनों विकेट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा शाहीन का स्पैल.
Shaheen Back ⚡🔥#PSL2023#PSL8#ShaheenShahAfridi#LQvsQG pic.twitter.com/VjO2QpAa50
— Hanzi Boy - 🇵🇰 (@HanziBoy0) February 21, 2023
शाहीन अफरीदी के व्यवहार ने भी जीता दिल
मैच में खासे महंगे साबित हुए हारिस रउफ को आखिरी ओवर से पहले अफरीदी ने गले लगाया. फैंस को उनका व्यवहार बहुत पसंद आया है और इसे अच्छे कप्तान का उदाहरण बताया.
shaheen didn't give the last over to Haris as he had already conceded 43 runs in his 3 overs, he went to hug him 😭🫶 pic.twitter.com/G7p0yfozmV
— Husnain (@Husnain__95) February 21, 2023
यह भी पढ़ें: Sania Mirza का 20 साल लंबा करियर हार के साथ हुआ खत्म , नम आंखों से कोर्ट से आखिरी बार लौटीं टेनिस स्टार
मोहम्मद आमिर के व्यवहार से हो रही तुलना
पीएसएल में अपने खराब बर्ताव की वजह से मोहम्मद आमिर की काफी आलोचना हो रही है. मैच में उन्होंने विकेट लेने के बाद जिस तरह से संतुलित व्यवहार किया फैंस उसकी भी तारीफ कर रहे हैं.
Amir bache Shaheen bache
— muskan 🇵🇰 (@Musskey) February 21, 2023
ko out krne ko out krne
k bad k bad pic.twitter.com/oFiHasbION
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शाहीन शाह अफरीदी की यॉर्कर डिलीवरी ने बरपाया कहर, देखें क्यों ट्रेंड हो रही है पाक पेसर की बॉल