डीएनए हिंदी: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) 2023 में सभी टीमें अब प्लेऑफ्स (PSL 2023 Playoffs) की रेस में शामिल होना चाहती हैं. 6 में से चार टीमों को प्लेऑफ्स में जगह मिलेगी जबकि दो टीमों का सफर वहीं समाप्त हो जाएगी. लाहौर कलंदर्स की टीम इस समय 5 में से 4 मुकाबले जीतकर अंक तालिका में सबसे ऊपर बैठी है. मुल्तान सुल्तांस दूसरे और इस्लामाबाद युनाइडेट तीसरे स्थान पर है. पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी 5 में से सिर्फ 2 मैच जीत सकी है और तालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर है.
सभी टीमों को अभी 5-5 मुकाबले और खेलने हैं और सभी टीमों के पास प्लेऑफ्स में जगह बनाने का मौका है. 1 मार्च का कराची किंग्स और पेशावर जाल्मी की टीम आमने सामने होने वाली है. इस मैच में कराची किंग्स की कमान वो खिलाड़ी संभाल रहा है जिसे सालों पहले टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. इमाद वसीम ने इस सीजन बल्लेबाजी में तो दम दिखाया ही है साथ ही गेंद से भी कहर बरपाया है. इस सीजन पिछली बार जब दोनों टीमें आमने सामने हुई थीं तब पेशावर जाल्मी ने 2 रन से मैच जीता था. उस मैच में इमाद वसीम ने 80 रन की नाबाद पारी खेली थी.
इमाद कर रहे हैं गेंद और बल्ले से कमाल
इमाद ने इस सीजन 180 रन बनाए हैं जबकि बाबर आजम ने 178 रन बनाए हैं. इमाद वसीम का औसत इस सीजन सबसे अधिक है. यही नहीं वह अभी तक 6 मैचों में 7 विकेट चटका चुके हैं. साल 2015 में शाहीद अफ्रीदी की कप्तान में डेब्यू करने वाले इमाद को नवंबर 2021 में टीम से बाहर कर दिया गया था. उन्होंने 55 वनडे और 58 टी20 मुकाबले खेले.
PSL 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
मोहम्मद रिजवान: रन - 358, औसत- 89.50
फखर जमान: रन- 235, औसत- 47.00
राइली रूसो: रन- 225, औसत- 56.25
इमाद वासीम: रन- 180 औसत- 90.00 (21 ओवर, 6 मैच, 7 विकेट)
बाबर आजम: रन- 178 औसत- 44.50
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पाकिस्तान ने जिसे टीम से निकाला वो बाबर आजम पर पड़ा भारी, गेंदबाजी में दे रहा शाहीन को टक्कर