डीएनए हिंदी: अब से कुछ ही देर बाद पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के चैंपियन का फैसला हो जाएगा. पीएसएल 2023 की लीग तालिका के टॉप की दो टीमें फाइनल में पहुंच चुकी हैं. लाहौर कलंदर्स ने एलिमिनेटर में पेशावर जाल्मी को हराकर फाइनल में जगह बनाई है तो मुल्तान सुल्तांस ने क्वालीफायर्स में लाहौर को ही मात दी थी और सीधे फाइनल में एंट्री मारी थी. पाकिस्तान सुपर लीग 2023 (Pakistan Super League) के चैंपियन का फैसला आज हो जाएगा. इस मुकाबले में मुकाबले में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की अगुवाई वाली लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तांस (Multan Sultans) की टीमें आमने-सामने होंगी.
ये भी पढ़ें: दूसरे वनडे में रोहित शर्मा की होगी वापसी, ईशान और शुभमन गिल में से कौन होगा बाहर?
पिछले सीजीन का खिताब जीतने वाली लाहौर कलंदर्स की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर रही थी तो मुल्तान सुल्तांस की टीम अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल किया था. भारत में PSL 2023 के फाइनल मुकाबले को शाम 7.30 बजे से लाइव देखा जा सकता है. भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास पीएसएल 2023 के प्रसारण अधिकार हैं. ऐसे में सोनी और सोनी सिक्स एचडी चैनल पर भारत में इस लीग का सीधा प्रसारण होगा. सोनी लिव ऐप और फैनकोड पर भी इस मैच को लाइव देखा जा सकता है.
PSL 2023 के लिए लाहौर कलंदर्स की पूरी टीम
फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक, कामरान गुलाम, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), हुसैन तलत, डेविड विसे, शेन डैड्सवेल, हारिस रऊफ, दिलबर हुसैन, शाहीन अफरीदी (कप्तान), जमान खान, मिर्जा ताहिर बेग, जलात खान, शावेज इरफान, अहसान भट्टी, लियाम डॉसन और अहमद दनियाल
PSL 2023 के लिए मुल्तान सुल्तान की पूरी टीम
उस्मान खान, मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), राइली रूसो, टिम डेविड, कायरन पोलार्ड, खुशदिल शाह, अनवर अली, उस्मा मीर, अब्बास अफरीदी, इजहारुलहक नवीद, इहसानुल्लाह, मोहम्मद सरवर, अराफात मिन्हास, मोहम्मद इलियास, समीन गुल और शान मसूद.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

psl 2023 final live-streaming-when-where-to-watch-multan sultans vs lahore qalandars live-in-india rizwan
लगातार दूसरी बार फाइनल में भिडेंगी मुल्तान और लाहौर, रिजवान की टीम लेगी पिछली हार का बदला?