डीएनए हिंदी: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में गुरुवार को पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) और इस्लामाबाद युनाइटेड (Islamabad United) के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले के दौरान बाबर आजम और तेज गेंदबाज हसन हली (Hassan Ali) के बीच मजेदार बंटर देखने को मिला. ये घटना तब देखने को मिली जब पेशावर जाल्मी बल्लेबाजी कर रही थी और बाबर आजम क्रीज पर थे.
Some banter between Babar Azam and Hassan Ali#PZvsIUpic.twitter.com/tDsxIhcrCl
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) February 23, 2023
इस मुकाबले में कप्तान बाबर आजम ने 58 गेंद में नाबाद 75 रन की पारी खेली. जब हसन अली गेंदबाजी के लिए आए तो बाबर ने लॉन्ग ऑन की ओर एक शॉट खेला और रन के लिए भागे. इस दौरान क्रीज पर ही हसन अली बैठ गए लेकिन बाबर आजम उसी दिशा में रन के लिए आ रहे थे. उन्होंने हसन अली को हटाने के लिए बल्ला उठाया और मारने का इशारा किया. हसन अली क्रीज छोड़ कर भाग गए. हालांकि ये सब कुछ एक मजाक था. इस मुकाबले में बाबर आजम की कप्तानी वाली इस्लामाबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 156 रन बनाए. बाबर आजम 75 रन बनाकर नाबाद रहे. इसके अलावा मोहम्मद हारिस ने 21 गेंदों में 40 रन की पारी खेली.
रेसलिंग विवाद के बाद भारत को लगा एक और झटका, UWW ने छीन ली एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप की मेजबानी
शानदार शुरुआत के बावजूद पेशावर जाल्मी 160 के आंकड़े को भी नहीं छू सकी. 159 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद की शुरुआत खराब रही और 31 के स्कोर पर ही कॉलिन मुनरो आउट हो गए. रहमानुल्लाह गुजबाज के 31 गेंदों में 61 रन की धमाकेदार पारी की बदौलत इस्लामाबाद युनाइटेड ने 15वें ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

psl 2023 banter between babar azam and hassan ali peshawar zalmi vs islamabad united psz vs isu scorecard
बल्ला लेकर हसन अली के पीछे भागे बाबर आजम, क्रीज छोड़कर भागा गेंदबाज, देखें वीडियो