डीएनए हिंदी: पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज आजम खान (Azam Khan) ने फिर से तूफानी पारी खेली है. उन्होंने पीएसएल 2023 के 13वें मुकाबले में क्वेटा ग्लेडिएटर्स (Quetta Gladiators) के खिलाफ 97 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 9 चौके लगाए. सबसे खास बात ये रही कि इसी सीजन पिछली बार जब दोनों टीमें आमने सामने हुई थीं तब क्वेटा ग्लेडिएटर्स के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shan) ने आजन खान के मोटापे का मजाक उड़ाया था. इस मुकाबले में जिस तरह से आजम की आंधी आई, उसे देख लग रहा था कि वह नसीम को नसीहत दे रहें हों कि आगे से पंगा न लें.
धोनी की वजह से कोहली को मिली थी ताकत, 'माही के एक मैसेज ने बदल दी जिंदगी'
इस्लामाबाद युनाइटेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 220 रन बनाए. टीम की शुरुआत खराब रही और रहमानुल्लाह गुरबाज 8 रन बनाकर आउट हो गए. रासी वान डर डुसन भी 1 रन बनाकर चलते बने. कप्तान शादाब खान भी ज्यादा दगेर नहीं टिक सके. इसके बाद कॉलिम मुनरो के साथ मिलकर आजम खान ने पारी संभाली और जमकर शॉट लगाने शुरू किए. उन्होंने 42 गेंद में 97 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 9 चौके भी लगाए. उनकी पारी की बदौलत ही इस्लाबाद का स्कोर 200 के पार पहुंच सका. मोहम्मद हसनैन और ऐमल खान ने 50-50 से अधिक रन खर्च किए.
Short of the Tournament 🥶
— Akhtar Jamal (@AkhtarActivist) February 24, 2023
AZAM KHAN ♥️#QGvIU pic.twitter.com/M9X4cTmc9D
पिछले मुकाबले में आजम खान के मोटापे का मजाक उड़ाने वाले नसीम ने 4 ओवर में 32 रन लुटाए. 221 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्वेटा ग्लेडिएटर्स की पूरी टीम 157 रन पर ढेर हो गई. क्वेटा ग्लेडिएटर्स की शुरुआत खराब रही और 26 के स्कोर पर ही तीन विकेट गंवा दिए. इसके बाद मोहम्मद हाफिज और कप्तान सरफराज अहमद ने पारी संभाली. दोनों के आउट होने के बाद एक बार फिर टीम लड़खड़ाई और 157 के स्कोर पर ही ढेर हो गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नसीम शाह ने उड़ाया था मोटापे का मजाक, ऐसी पिटाई हुई कि उड़ गए होश, जड़ दिए 8 छक्के और 9 चौके