डीएनए हिंदी: प्रो कबड्डी लीग 2023-24 का 62वां मुकाबला सोमवार को मुंबई के एनएससीआई डोम में खेला गया. इस मुकाबले में बेंगलुरू बुल्स के दिग्गज डिफेंडर सुरजीत सिंह के धमाकेदार प्रदर्शन के सामने पटना पायरेट्स की टीम ढेर हो गई और मुकाबला 35-33 से हार गई. तीन बार की प्रो कबड्डी लीग चैंपियन पटना पायरेट्स के रेडर्स सुरजीत के टैकल का तोड़ नहीं ढूंढ पाए. सुरजीत सिंह ने इस मुकाबले में एक सुपर टैकल सहित कुल 8 टैकल प्वाइंट्स हासिल किए.
ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस के लिए बुरी खबर, सूर्यकुमार यादव शुरुआती मैचों से हो सकते हैं बाहर
अपने टॉप रेडर भरत के बिना मैट पर उतरी बेंगलुरु बुल्स के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और पूरे मैच में उनकी कमी महसूस हुई. हालांकि डिफेंस में कप्तान सौरभ नंदल और सुरजीत ने उनकी कमी को पूरी करने की कोशिश की और टीम को लगातार अंक दिलाकर मैच में बनाए रखा. दूसरी तरफ पटना पायरेट्स के तीनों टॉप रेडर्स ने पहले हाफ में शानदार खेल दिखाया और 14वें मिनट में पहला ऑलआउट हासिल किया, जिससे पटना की बढ़त 16-8 हो गई. पहला हाफ खत्म हुआ तो पटना पाइरेट्स ने 9 टैकल प्वाइंट और इतने ही रेड प्वाइंट के साथ 20 जुटा लिए तो दूसरी ओर बेंगलुरु बुल्स के सिर्फ 12 अंक थे जिसमें सिर्फ 3 अंक 3 रेड के थे.
पहले हाफ में पटना का पलड़ रहा भारी
दूसरे हाफ में वापसी करने के इरादे से बेंगलुरू बुल्स ने बेंच से दो सुशील और रक्षित को मैट पर उतारा, लेकिन दोनों रेडर कोई भी प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं हो सके. 27वें मिनट में विकास कंडोला पर नीरज की डबल एंकल होल्ड से पटना पायरेट्स की बढ़त 24-14 हो गई. 10 अंक की बढ़त हासिल करने वाली पटना के लिए यहां से मैच आसान लग रहा था और बेंगलुरू बुल्स के लिए सचिन नरवाल एकमात्र रेडिंग उम्मीद थे. सचिन ने कुछ शानदार रेड प्वाइंट्स हासिल किए और सुरजीत के हाई 5 ने पटना की बढ़त को और कम कर दिया.
सुरजीत के सुपर टैकल ने बदला गेम
हालांकि पटना पायरेट्स के स्टार रेडर सचिन तंवर ने 3 अंक वाला सुपर रेड कर उनकी उम्मीदों पर पानी भेरने की कोशिश की. इसके बाद सुरजीत और रण सिंह के 2 बड़े सुपर टैकल के साथ बेंगलुरु बुल्स ने वापसी की. जब मैच में 3 मिनट के आसपास का समय बचा था तब बेंगलुरु बुल्स 33-25 से पीछे थे. इसके बाद बेंगलुरु बुल्स ने सुशील को मैट पर लाने का फैसला किया, जो सफल रहा, क्योंकि उन्होंने 2-पॉइंट रेड मारकर पटना पायरेट्स के खेले में मैट पर सिर्फ 1 खिलाड़ी छोड़ा. इसके बाद सुरजीत ने संदीप कुमार पर शानदार टैकल कर उन्हें ऑल आउट कर दिया. इसके साथ बेंगलुरु बुल्स ने 35-33 से मुकाबला अपने नाम कर लिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सुरजीत सिंह ने ढाया कहर, बेंगलुरू बुल्स ने कांटे के मुकाबले में पटना पायरेट्स को हराया