डीएनए हिंदी: शुक्रवार को बेंगलुरु के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में प्रो कबड्डी सीजन 9 (Pro Kabaddi 2022) की शुरुआत हो गई. पहले मुकाबल में मौजूदा चैंपियन दबंग दिल्ली (Dabang Delhi KC) के सामने सीजन दो की चैंपियन यू मुंबा (U Mumba) मैट पर उतरी. दिन के दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) के साथ तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) आमने-सामने हुई. पहले दिन दो धमाकेदार मुकाबलों के बाद यूपी योद्धा (UP Yoddha) और जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) का मुकाबला हुआ. पहले मैच में दिल्ली ने शानदार जीत दर्ज की तो बुल्स ने दूसरे मैच में बाजी मारी. दिन के तीसरे और आखिरी मुकाबले में यूपी योद्धा ने रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की.
दबंग दिल्ली केसी ने इस सीजन भी उसी अंदाज में शुरुआत की जहां उन्होंने सीजन 8 को छोड़ा था. नवीन कुमार (Naveen Kumar) की शनदार फॉर्म जारी रही तो डिफेंडर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. नवीन कुमार रेड में कमाल कर रहे थे तो कृष्ण धुल (Krishan Dhull) और संदीप धुल (Sandeep Dhull) का डिफेंड में मुंबा के पास कोई तोड़ नहीं थी. नवीन एक्सप्रेस ने अपना सुपर 10 पूरा किया. दबंद दिल्ली के 41 प्वाइंट्स के जवाब में यू मुंबा सिर्फ 27 के स्कोर तक पहुंच सकी.
मौजूदा चैंपियन बांग्लादेश के सामने उतरेगी भारतीय टीम, जानें कहां देखें लाइव
दिन के दूसरे मुकाबले में सीजन 7 की चैंपियन बेंगलुरु बुल्स के सामने तेलुगु टाइटंस थी. पिछले सीजन शर्मनाक प्रदर्शन के बाद टाइटंस से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन ऐसा हो न सका और बुल्स ने उन्हें 34-29 से हरा दिया. पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) के बिना खेल रही बुल्स ने सिद्धार्थ (Siddharth Desai) देसाई को लय में लौटने का मौका नहीं दिया. विकास खंडालो (Vikas Kandola), भरत और नीरज नरवाल ने रेड में शानदार प्रदर्शन किया तो कप्तान महेंदर सिंह और सौरभ नांदल ने डिफेंस में अपनी भूमिका निभाई.
दिन के तीसरे और आखिरी मुकाबले में यूपी योद्धा ने शानदार जीत के साथ अपने सीजन का आगाज किया. दोनों के बीच कांटे की टक्कट देखने को मिली. योद्धा की ओर से रिकॉर्ड ब्रेकर परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) के साथ सुरेंदर गिल (Surender Gill) ने रेड में अपना रंग दिखाया तो जयपुर पिंक पैंथर्स की ओर से अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal), वी अजीत कुमार (V Ajith Kumar) और भवानी राजपुत ने रेड में अंक हासिल किए. राहुल चौधरी (Rahul Chaudhary) की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को 2 अंक से हार झेलनी पड़ी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Dabang Delhi KC की जीत के साथ शुरुआत तो बुल्स और योद्धाओं ने भी मारी बाजी