भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर पृथ्वी शॉ का बेहद बुरा दौर चल रहा है. पहले उन्हें आईपीएल 2025 नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा और फिर शॉ के लिए घरेलू क्रिकेट में नजरअंदाज कर दिया गया है. दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 खेली जा रही है, जिसमें मुंबई की टीम ने पृथ्वी शॉ को अपने स्क्वाड में शामिल नहीं किया है. इसके बाद से एक बार फिर शॉ सुर्खियों में आ गए हैं. शॉ को पार्टी करना बेहद पसंद है, जिसकी वजह से उनकी फिटनेस खराब होती जा रही है. लेकिन अब अगर शॉ को अपना करियर बचाना है और कमबैक करना है, तो उन्हें सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर से सीखना होगा. 

आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करियर को आगे बढ़ाने और बचाने के लिए काफी संघर्ष किया है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने घरेलू क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए एक ट्रिक अपनाई थी, जो उन्हें काफी फायदा भी दे गई है. ऐसे में अब पृथ्वी शॉ को भी वो ट्रिक अपनानी होगी और अपने करियर को खत्म होने से बचाना होगा. क्योंकि अगर शॉ ऐसा नहीं करते हैं, तो वो दिन दूर नहीं जब उनका करियर पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. 

अर्जुन तेंदुलकर से सीखना होगा ये काम

अर्जुन तेंदुलकर ने घरेलू क्रिकेट में अपना करियर बढ़ाने के लिए मुंबई की टीम का साथ छोड़ दिया था. अर्जुन ने मुंबई की ओर से खेलने के मौके नहीं मिल रहे थे. उसके बाद उन्होंने गोवा की टीम में खेलने का फैसला किया, जहां उन्हें नियमित अंतराल में खेलने के मौके मिल रहे थे. इसी तरह पृथ्वी शॉ के पास भी मुंबई के अलावा किसी टीम के लिए खेलने का मौका है. लेकिन पृथ्वी शॉ की एक परेशानी और है, जो उनके सामने चुनौती पेश कर रही है. 

पृथ्वी शॉ को सबसे पहले खुद पर ध्यान देना होगा. शॉ को अपनी फिटनेस और अनुशासन पर काम करना होगा. टीम में रहते हुए उन्हें नियमों का पालन करना होगा. शॉ की काबिलयत पर किसी को कोई शक नहीं है. लेकिन उन्हें हर हाल में आउटसाइट गतिविधियों को छोड़ना ही पड़ेगा. शॉ ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू पर ही शतक ठोक दिया था. उसी तरह एक बार फिर शॉ को मैदान पर वापसी करनी पड़ेगी. 

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दो दिन होगी बारिश? जानें मेलबर्न के मौसम का हाल

यह भी पढ़ें- मेलबर्न टेस्ट में स्पिनर्स का होगा बोलबाला? जानें कैसी होगी बॉक्सिंग डे टेस्ट की पिच

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
prithvi shaw needs arjun Tendulkar tricks to grow skills and career after not selected Vijay hazare trophy and ipl 2025 mega auction
Short Title
Shaw को अर्जुन से लेनी होगी सीख, नहीं तो पूरी तरह खत्म हो जाएगा क्रिकेट करियर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
prithvi shaw and arjun Tendulkar
Caption

prithvi shaw and arjun Tendulkar

Date updated
Date published
Home Title

Prithvi Shaw को अर्जुन तेंदुलकर से लेनी होगी सीख, नहीं तो पूरी तरह खत्म हो जाएगा क्रिकेट करियर
 

Word Count
446
Author Type
Author
SNIPS Summary
Prithvi Shaw Needs Arjun Tendulkar Trick: पृथ्वी शॉ को सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर से सीख लेनी पड़ेगी और अपने करियर को खत्म होने से बचाना पड़ेगा.