डीएनए हिंदी: टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पिछले दिनों सेल्फी विवाद की वजह से चर्चा में थे. सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर सपना गिल के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने उन पर भी केस दर्ज किया है. अब उन्होंने इंस्टा स्टोरी में अपने टूटे दिल का हाल सुनाया है. क्रिकेटर का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल है और फैंस कह रहे हैं कि जरूर किसी ने उनका दिल तोड़ दिया है जिसकी वजह से वह ऐसी निराशा भरी बातें कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ क्रिकेटर का पोस्ट
पृथ्वी शॉ ने इंस्टा स्टोरी में लिखा कि कुछ लोग आपको जितना इस्तेमाल कर पाते हैं, बस उतना ही प्यार करते हैं. इसके बाद से उनके पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. फैंस का कहना है कि लगता है क्रिकेटर को किसी अपने से धोखा मिला है और इसलिए वह ऐसा कह रहे हैं.
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) March 9, 2023
यह भी पढे़ं: Ind Vs Aus: रोहित शर्मा ने ग्राउंड पर की ईशान किशन को दिखाया थप्पड़, वीडियो में देखें और खुद ही बताएं
पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स में कनफ्यूजन
क्रिकेटर के पोस्ट को लेकर फैंस के बीच काफी चर्चा चल रही है. कुछ लोगों का कहना है कि यह ब्रेकअप के बाद किया गया पोस्ट है. वैलेंटाइंस डे पर पृथ्वी ने एक पोस्ट किया था लेकिन फिर उसे डिलीट कर दिया और कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था. कुछ लोग इसे सपना गिल विवाद के बाद पोस्ट मान रहे हैं जबकि कई लोगों का कहना है कि बीसीसीआई और चयनकर्ताओं की अनदेखी की वजह से क्रिकेटर ने यह पोस्ट किया है. अब सच क्या है यह तो खुद पृथ्वी ही बता सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus ODI Ticket: 1200 रुपये में मिल रहा है चेपॉक का टिकट, फटाफट जान लें बुक करने का तरीका
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Prithvi Shaw ने सेल्फी विवाद के बाद लिखा प्यार में धोखा मिलने का पोस्ट, इंस्टाग्राम पर सुनाया टूटे दिल का हाल