डीएनए हिंदी: लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड ने धमाकेदार कमबैक किया है. इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे पृथ्वी शॉ ने अब अंग्रेजी सरजमीं पर तूफानी पारी खेलते हुए दोहरा शतक जड़ दिया है. पृथ्वी शॉ इंग्लैंड वनडे कप नॉर्थेम्प्टनशायर की तरफ से खेल रहे हैं और उन्होंने सोमरसेट के खिलाफ खेलते हुए पहले 81 गेंदों में शानदार शतक जड़ा और फिर तूफानी दोहरा शतक जड़ा है. शॉ अभी भी 244 रनों पर खेल रहे हैं.
पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड ने अपनी धांसू बैटिंग फॉर्म का नमूना पेश किया और उन्होंने सॉमेरसेट के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा. उन्होंने मात्र 81 गेंदों में अपना सेंचुरी की. वहीं अब तक पृथ्वी शॉ 28 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 244 रन बना चुके हैं. पृथ्वी शॉ की टीम नॉर्थेम्प्टनशायर अब तक तीन विकेट के नुकसान पर 415 रन बना चुकी है.
यह भी पढ़ें- धोनी और विराट के साथ खेलकर भी कुछ नहीं सीखा? हार्दिक ने रोकी तिलक की फिफ्टी तो भड़क गए लोग
बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही नॉर्थेम्पटनशायर
बता दें कि सोशल मीडिया फैंस लगातार पृथ्वी शॉ की शानदार पारी की तारीफ कर रहे हैं. वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो नॉर्थेम्पटनशायर के कप्तान लेविस मैकमनस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. यह मुकाबला काउंटी ग्राउंड नॉर्थहैम्पटनशायर में खेला जा रहा है, जिसमें नॉर्थेम्पटनशायर एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा है.
सही समय पर आया पृथ्वी शॉ का दोहरा शतक
गौरतलब है कि आईपीएल 2023 सीजन पृथ्वी शॉ के लिए बेहद निराशाजनक रहा था, जिसके बाद वो सपना गिल विवाद में फंस गए थे और उनकी खूब आलोचना ही रही थी, जिसके बाद पृथ्वी शॉ ने अपने बल्ले से सभी को जवाब दिया है. बता दें कि शॉ का दोहरा शतक ऐसे वक्त में आया है, जब किसी भी वक्त एशिया कप और विश्व कप 20023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है.
यह भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव की तूफानी बैटिंग का क्या है 'Black Band' कनेक्शन, तिलक वर्मा ने खोला राज
आलोचकों को दिया करारा जवाब
गौरतलब है कि लंबे वक्त तक भारतीय टीम से बाहर रहने के चलते पृथ्वी शॉ डिप्रेशन में जाने लगे थे क्योंकि उनका प्रदर्शन आईपीएल में भी बेहद खराब रहा था. काउंटी खेलकर पुजारा-रहाणे जैसे कई बड़े खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में वापसी की है. ऐसे में पृथ्वी शॉ भी इन प्लेयर्स की राह पर निकल पड़े हैं, डेब्यू मैच में तो शॉ कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे, लेकिन आज उन्होंने अपने बल्ले की ताकत दिखाकर अपने आलोचकों को जवाब दे दिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इस खिलाड़ी ने वनडे में ठोका दोहरा शतक, टीम इंडिया में अभी भी नहीं मिल रहा मौका