डीएनए हिंदी: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन 9 में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने फाइनल (PKL Final) में जगह बना ली है. पिछले कुछ सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की मलिकाना वाली जयपुर पिंक पैंथर्स ने तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है. जिसका गवाह अराध्या के साथ ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) भी बनीं. इससे पहले उन्होंने शुरुआती सीजन का खिताब जीता था और सीजन 4 के फाइनल में जगह बनाई थी. सीजन 4 में उन्हेंन पटना पाईरेट्स (Patna Pirates) के हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद से टीम का प्रदर्शन गिरता गया और टीम प्लेऑफ्स (PKL Playoffs) में भी पहुंचने के लिए संघर्ष करती रही.
PKL 9: 6 साल बाद फाइनल में पहुंची Jaipur Pink Panthers, सेमीफाइनल में Bengaluru Bulls को चटाई धूल
सीजन 8 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले अर्जुन देशवाल (Arjun Deshwal) को टीम की कमान दी गई और दीपक निवास हुड्डा (Deepak Niwas Hooda) के जाने के बाद राहुल चौधरी (Rahul Chaudhari) जैसे स्टार को भी टीम के साथ जोड़ा गया. टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और लीग में सबसे अधिक मैच जीतते हुए सीधे सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया. सेमीफाइनल में उनका सामना सीजन 8 की उपविजेता बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) से हुआ. अब तक बुल्स ने भी कमाल का प्रदर्शन किया था लेकिन पैंथर्स के सामने उनकी एक न चली और एक तरफा मुकाबले में उन्हें जयपुर ने हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया
इस मैच को देखने के लिए अभिषेक बच्चन का परिवार भी आया था. अराध्या के साथ ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) भी इस मैच को देख रही थीं और जैसे ही बुल्स की हार तय हुई वह खुशी से झूम उठी और अपनी टीम के हौसले को और बढ़ाने लगीं. सेमीफाइनल मुकाबले में बुल्स को 49-29 से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया. अर्जुन देशवाल इस सीजन 290 प्वाइंट्स हासिल कर चुके हैं तो अंकुश 82 टैकल कर इतिहास रच चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बेंगलुरु बुल्स के हारते ही खुला रह गया ऐश्वर्या राय का मुंह, देखें वायरल वीडियो