आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. जिसको लेकर भारत के पूर्व लेग स्पिनर पीयूष चावला ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे सफल रही हैं.
दोनों टीमों ने 2 - 2 बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. एक बार फिर भारत और ऑस्ट्रेलिया की नजर चैंपियंस ट्रॉफी पर होगी. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत अपने सफर की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी.
ये 4 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बनाएगी जगह
भारत के पूर्व स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला शनिवार को गुरुग्राम के क्राउन प्लाजा होटल में वर्कवियर ब्रांड हरफन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां चावला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनिस्ट टीमों में पाकिस्तान शामिल नहीं होगी.
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टॉप-4 सेमीफाइनलिस्ट टीमों में भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें शामिल होंगी.
बांग्लादेश के खिलाफ कौन से स्पिनर खेलेंगे मैच
DNA Hindi ने पीयूष चावला से चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के स्पिन कॉम्बिनेशन को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबलें में अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
क्योंकि गौतम गंभीर स्पिनर्स को बहुत सपोर्ट करते हैं. मुझे लगता है कि प्लेइंग-11 में तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाज के साथ भारत उतर सकता है.
कोहली-रोहित पर क्या बोले चावला
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा काफी लंबे समय से खराब फॉर्म की समस्या से जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से भारत की मुश्किलें बढ़ गई है. चावला ने इन दोनों बल्लेबाजों को लेकर कहा कि वनडे में विराट और रोहित का शानदार रिकॉर्ड रहा है.
इन दोनों को फॉर्म में वापसी के लिए सिर्फ 1 पारी की जरुरत होगी. विराट और रोहित ने देश के लिए काफी क्रिकेट खेला है और उनके पास बहुत अनुभव है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

पीयूष चावला ने कर दी पाकिस्तान की बेइज्जती, चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनलिस्ट टीमों की हो गई भविष्यवाणी