आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करने वाला है. लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफ मना कर दिया था. इसी वजह से आईसीसी ने शुक्रवार 29 नवंबर को बोर्ड मीटिंग रखी थी. हालांकि मीटिंग किसी कारण पूरी नहीं हो सकी थी और उसे आगे बढ़ा दिया गया था. लेकिन अब खबर आ रही है कि पीसीबी ने हाईब्रिड मॉडल के रूप में चैंपियंस ट्रॉफी को कराने के लिए हांं कर दी है. लेकिन पीसीबी ने इसके लिए एक बड़ी शर्त भी रखी है.
भारत के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने
पीसीबी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए हाईब्रिड मॉडल का ऑफर स्वीकार कर लिया है. वहीं अब टूर्नामेंट में भारत के मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे. ये टूर्नामेंट अगले साल 2025 फरवरी में होना है और अभी इसके शेड्यूल का आधिकारिक ऐलान होना बाकी है.
Pakistan Cricket Board willing to accept a Hybrid Model for next year’s Champions Trophy and play India in Dubai if ICC implements the same policy for all its events going till 2031: PCB source to PTI. pic.twitter.com/CQ77vC0nZv
— Press Trust of India (@PTI_News) November 30, 2024
पीसीबी ने रखी बड़ी शर्त
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाईब्रिड मॉडल का ऑफर स्वीकार कर लिया है. लेकिन पीसीबी ने इसके लिए एक शर्त भी रखी है. पीसीबी ने शर्त रखी है कि अगर भारत सेमीफाइनल या फाइनल तक नहीं पहुंच पाता है, तो ये दोनों मुकाबले लाहौर में होने होंगे. इसके अलावा पीसीबी ने कहा है कि भविष्य में अगर आईसीसी इवेंट की मेजबानी भारत करता है, तो पाकिस्तान के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू खेले जाने चाहिए.
दुबई में होंगे भारत के सभी मैच
रिपोर्ट्स की माने तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत को पाकिस्तान नहीं जाना पड़ेगा. टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. हालांकि अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल या फाइनल तक पहुंत जाती है, तो ये दोनों मुकाबले में भी दुबई में होंग. हालांकि टूर्नामेंट को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक शेड्यूल सामने नहीं आया है.
यह भी पढ़ें- IND vs PAK: एशिया कप 2024 में पाकिस्तान ने भारत को चटाई धूल, 44 रनों से जीता मुकाबला
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
भारत के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने, हाईब्रिड मॉडल के लिए तैयार है PCB; सामने रखी बड़ी शर्त