डीएनए हिंदी: वनडे वर्ल्डकप 2023 का सबसे रोमांचक मुकाबला 14 अक्टूबर को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. हालांकि जिस तरह से मैच की फैंस को उम्मीद थी, उस पर पाकिस्तान टीम खरी नहीं उतरी और भारत से बुरी तरह हार गई. इसके बाद भारतीय फैंस ने स्टेडियम में ही उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. मैच के बाद जब खिलाड़ी पवेलियन लौट रहे थे, तब भारतीय फैंस ने भी उनके खिलाफ कमेंट किए थे. अब पीसीबी ने इसकी शिकायत आईसीसी से कर दी है.
ये भी पढ़ें: टूट गया युवराज सिंह का रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने 11 गेंदों में ठोक दिया अर्धशतक
14 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर विश्व कप में अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा. भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद टीम निदेशक और मुख्य कोच मिकी आर्थर ने खचाखच भरे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भीड़ के व्यवहार के बारे में खुलकर बात की. बाबर की सेना पर भारत की आसान जीत के दो दिन बाद, पाकिस्तान के शीर्ष क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी पत्रकारों के लिए वीजा में देरी पर आईसीसी के सामने एक और औपचारिक विरोध दर्ज कराया. इससे पहले पीसीबी प्रमुख जका अशरफ ने विश्व कप के लिए पाकिस्तानी फैंस और पत्रकारों को वीजा जारी करने में देरी पर गंभीर चिंता जताई थी.
फैंस को वीजा न देने पर भी की शिकायत
"पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तानी पत्रकारों के लिए वीजा में देरी और मौजूदा विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान फैंस को वीजा ने देने की नीति आईसीसी के सामने एक औपचारिक विरोध दर्ज कराया है. पीसीबी ने अनुचित आचरण के संबंध में भी शिकायत दर्ज की है. पीसीबी मीडिया ने एक बयान में कहा, 14 अक्टूबर 2023 को आयोजित भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तानी टीम को निशाना बनाया गया.
कई रिपोर्टों से पता चला है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 के मैच नंबर 12 के दौरान फैंस ने विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को घेर लिया था. जब रिजवान दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में पवेलियन की ओर लौट रहे थे तो कई प्रशंसकों ने कथित तौर पर कई बार 'जय श्री राम' के नारे लगाए. इसके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भी मैच हारने के बाद काफी ट्रोल किया गया. अब देखना होगा कि आईसीसी की तरफ से इन दोनों विषयों पर क्या प्रतिक्रिया आती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments

pcb filed complaint regarding targeted at members of the Pakistani cricket team ind vs pak babar azam rohit sharma
भारतीय फैंस से नाराज हुआ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, आईसीसी से कर दी शिकायत