आईसीसी चैंपियंस ट्रॉपी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है, जिसके लिए टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा करने से साफ मना कर दिया है. ऐसी रिपोर्ट्स है कि बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से साफ इंकार कर दिया है, जिसके बाद ये टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला जा सकता है. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन खान ने बीसीसीआई से एक मांग कर दी है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
कई रिपोर्ट में ये दावा किया गया था कि पाकिस्तान हाईब्रिड मॉडल के लिए मान गई है और भारतीय टीम के सभी मैच यूएई में खेले जाएंगे. लेकिन आईसीसी ने इस बारे में कोई आधिकारी पुष्टि नहीं की है. हालांकि अब पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने एक बयान दिया है, जिसके बाद पूरा मामला सामने आया है. मोहसिन नकवी ने बीसीसीआई ने एक मांग की है.
PCB Chairman Mohsin Naqvi's media talk at Gaddafi Stadium as he inspected the venue's upgradation pic.twitter.com/TyO64WLAyX
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 8, 2024
पीसीबी ने की बीसीसीआई से ये मांग
आपको बता दें कि मोहसिन नकवी ने लाहौर में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमारा साफ रुख है कि अगर बीसीसीआई को कोई दिक्कत है, तो वो हमें लिखित में दें. आज तक हमने कोई हाईब्रिड मॉडल पर बात नहीं की है. लेकिन हम इस बारे में बात करने के लिए तैयार हैं.अब अगर भारतीय मीडिया इस बारे में रिपोर्ट कर रहा है, तो आईसीसी ने हमें कोई लेटर नहीं दिया और न ही भारतीय बोर्ड ने ये कहीं लिखा होगा. हालांकि आज तक मेरे पास और न ही पीसीबी तक कोई लेटर नहीं आया है."
उन्होंने आगे कहा, "हमारा मनना है कि क्रिकेट राजनीति से हमेशा के लिए मुक्त हो. दुनियाभर में किसी भी खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए. हम चैंपियंस ट्ऱॉपी की पूरी तैयारी रखेंगे. ऐसे में अगर भारत पीछे हटने का फैसला करता है, तो हम सरकार से सलाह करेंगे. उसके बाद ही कुछ जवाब देंगे. क्योंकि पिछले काफी समय से हमारे संबंध बीसीसीआई के साथ बहुत पुष्टिकारक रहे हैं."
यह भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख का ऐलान, जानें कहा खेला जाएगा मुकाबला
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पाक को हजम नहीं हुआ चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत का इंकार, BCCI से कर दी ये मांग