इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में मिली जीत के बाद अब पाकिस्तान की टीम को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे का दौरा करना है. ऑस्ट्रेलिया में पाक टीम 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद वे जिम्बाब्वे जहां जाएंगे, जहां उन्हें 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने हैं. इन दोनों दौरों के लिए आज (27 अक्टूबर) पाकिस्तान के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. हालांकि हैरानी की बात है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे के लिए कप्तान के नाम का खुलासा नहीं किया है.

ये भी पढ़ें: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में Mohammed Shami की होगी सरप्राइज एंट्री, BCCI ने बनाया ये प्लान

ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान

बाबर आजम ने हाल ही में वनडे और टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी जगह मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान की व्हाइट बॉल टीम की कमाम सौंपी जाएगी. पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी आज 4 बजे लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान के वनडे और टी20 टीम के नए कप्तान का ऐलान करेंगे.

बाबर-शाहीन नहीं जाएंगे जिम्बाब्वे

पाकिस्तान क्रिकेट के चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए बाबर आजम, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन जिम्बाब्वे दौरे के लिए उन्हें आराम दिया गया है. इसी तरह मोहम्मद रिजवान ऑस्ट्रेलिया दौरे के अलावा जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे. मगर वह भी टी20 सीरीज से बाहर रहेंगे.

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम

वनडे टीम: आमिर जमाल, अब्दुल्लाह शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी.

टी20 टीम: अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकीम, उस्मान खान.

जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम

वनडे टीम: आमिर जमाल, अब्दुल्लाह शफीक, अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहनवाज दहानी और तैय्यब ताहिर.

टी20 टीम: अहमद दानियाल, अराफात मिन्हास, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, सुफयान मोकिम, तैयब ताहिर और उस्मान खान.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
PCB announces Pakistan squads for Australia and Zimbabwe tours Without Captain Mohammad Rizwan Babar Azam
Short Title
ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PCB announces Pakistan squads for Australia and Zimbabwe tours Without Captain Mohammad Rizwan Babar Azam
Caption

बाबर आजम को जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया गया है.

Date updated
Date published
Home Title

ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, कप्तान को लेकर PCB ने लिया चौंकाने वाला फैसला

Word Count
444
Author Type
Author