PBKS vs CSK: 8 मार्च के मुल्लांपुर स्टेडियम में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच धुंआधार आईपीएल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबलें में वो सब कुछ देखने को मिला जो अभी तक के मैचों में नजर नहीं आया. इस मुकाबलें में चैन्नई की टीम जो कि लगातार तीन मैच हार चुकी थी वह पंजाब किंग्स को हराकर जीत की राह देख रही थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा.
चेन्नई के हारते ही फैंस का टूटा गुस्सा
इस मुकाबलें को पंजाब ने 18 रनों से अपने नाम कर लिया है. पंजाब के मैच जीतते ही सोशल मीडिया पर मानों कमेंट्स की बाढ़ आ गई. चेन्नई सुपर किंग्स और माही के फैंस का अब आत्मविश्वास डिगने लगा है और वह अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर जमकर निकाल रहे है. चेन्नई के मैच हारते ही फैंस की कई तरह की प्रक्रियाएँ सामने आने लगी है. कई फैंस तो महेंद्र सिंह धोनी को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं. आइए जानते है फैंस ने क्या कुछ कहा-
Dhobi Today :
— HEEBA KHAN (@HeebaKhan86) April 8, 2025
• Saved by Umpire's Call
• 02 catches were dropped
•Got 5–7 full tosses
Still dhoni choked again. Most overrated Finisher of all time #PBKSvsCSK pic.twitter.com/4g0MvgoaYS
Chappal chor dhobi
— Daksh (@82destruction) April 8, 2025
For money. For Country. pic.twitter.com/G4uNUxn8fP
क्या रह रहे है फैंस
आज के मैच को देखकर सभी थाला फैंस ने महेंद्र सिंह धोनी बहुत नाराज है. फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया पर धोनी के ऊपर फूट रहा है. लोग कई तरह के कमेंट्स कर रहे है. कई लोग तो धोनी की जगह धोबी लिखकर ट्रोल कर रहे हैं. कई धोनी फैंस तो लिख रहे है कि "आज फिर से धोनी एक बार मैच खत्म करने में असफल रहे लेकिन फिर वो वेस्ट फिनीसर हैं. एक यूजर तो लिख रहा है कि " चार बॉल खेल के पूरे मैच का क्रेडिट चुराने का घमंड हैं"
1 Run Out Missed
— Kevin (@imkevin149) April 8, 2025
1 Umpires Call
2 Catch Missed
Still dhobi failed to finish the match, but sarr he is greatest finisher sarr pic.twitter.com/8taQZfrOCY
Reality you don't know pic.twitter.com/RG9OzKz1Ai
— Lucifer (@LuciferCric) April 8, 2025
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

MS Dhoni
PBKS vs CSK: चेन्नई को एक बार फिर नहीं जिता पाए MS Dhoni, लगातार चौथी हार के बाद बौखलाए CSK फैंस; देखें रिएक्शन